सरगुजा : अंबिकापुर के बड़े कारोबारी मुकेश अग्रवाल के यहां स्टेट GST की टीम ने छापा मारा है. कारोबारी मुकेश अग्रवाल के कई ठिकानों पर GST की टीम ने दबिश दी है.मुकेश पटाखा शॉप, मुकेश प्लास्टिक सहिल संभाग के सबसे बड़े होटल पर्पल ऑर्चिड में भी जीएसटी की टीम ने छापा मारकर पड़ताल की.आपको बता दें कि जीएसटी की टीम रायपुर से पहुंची है.
कब शुरु हुई कार्रवाई ? : शनिवार दोपहर राममंदिर के पास रहने वाले कारोबारी मुकेश अग्रवाल के घर और दुकानों पर जीएसटी की टीम एक साथ पहुंची.सूत्रों की माने तो जीएसटी की टीम रायपुर से आई है. तीन वाहनों में 12 सदस्यीय टीम ने छापामार कार्रवाई की है.फिलहाल जीएसटी के अफसरों ने अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है.अभी तक ये भी साफ नहीं हो पाया है कि आखिर क्यों कारोबारी के मकान और दुकान पर छापामार कार्रवाई हुई है.
छत्तीसगढ़ में सेंट्रल एक्साइज टीम का छापा,ट्रांसपोटर्स के बीच मचा हड़कंप |
बिलासपुर में जीएसटी धोखाधड़ी मामले में कारोबारी गिरफ्तार |
रायपुर में ईडी की रेड से हड़कंप, मंत्रालय पहुंची टीम |
कौन है मुकेश अग्रवाल ? : मुकेश अग्रवाल सरगुजा संभाग के बड़े कारोबारी हैं. जो पूरे संभाग में पटाखा और प्लास्टिक के होलसेल का काम देखते हैं.सरगुजा में बारूद के स्टोर का लाइसेंस भी मुकेश अग्रवाल के नाम पर है.वहीं संभाग के सबसे बड़े लग्जरी होटल पर्पल ऑर्चिड के मालिक भी मुकेश ही हैं. इन्हीं के होटल में बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की.वहीं कांग्रेस का बड़ा सम्मेलन भी इसी होटल में आयोजित हुआ था. मुकेश कांग्रेस नेताओं के करीबी भी माने जाते हैं.