सरगुजा : पुलिस ने नाबालिग बच्ची का अपहरण करने वाले आरोपी को झारखंड के धनबाद से गिरफ्तार किया है. जिले के धौरपुर गांव से एक नाबालिग खेत में काम करने के दौरान गायब थी. परिजन इसकी शिकायत पुलिस से किये थे. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने नाबालिग को बरामद किया है. नाबालिग को झारखंड ले जाकर उसके साथ आरोपी ने दुष्कर्म भी किया है. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कहां से किया था अपहरण : प्रार्थी ने थाना धौरपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया और शिकायत में बताया कि '' लड़की गांव में सरसों काटने जा रही हूं कहकर घर से निकली थी. लेकिन नाबालिग घर वापस नहीं आयी. प्रार्थी अपनी बेटी को खोजने गांव गया तो पता चला कि उसकी लड़की बिना बताये घर से कहीं चली गयी है. किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की बात सामने आई.'' प्रार्थी कि रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई.
गूंज अभियान के तहत कार्रवाई : पुलिस अधिकारियों ने नाबालिग बालिकाओं के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने गूंज अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत नाबालिग बालिका को जल्द बरामद करने और आरोपी का पता तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश हैं. इसी क्रम में पुलिस टीम गठित कर प्रकरण में नाबालिग बालिका और आरोपी की पता तलाश की गई.
ये भी पढ़ें- सरगुजा के दरिमा में पिता पर नवजात की हत्या का आरोप
साइबर टीम की मदद से धरा गया आरोपी : पुलिस टीम एवं साइबर सेल के प्रयास से अपहृत नाबालिग को मोहम्मद अरमान अन्सारी धनबाद झारखंड के कब्जे से बरामद किया गया. नाबालिग से महिला अधिकारी द्वारा अपहृत बालिका से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर अनाचार करने की बात बताई गई. प्रकरण के आरोपी मोहम्मद अरमान अन्सारी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया गया. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.