ETV Bharat / state

सरगुजा: करदोनी जंगल में चल रहा था कब्जे का खेल, वन विभाग ने की कार्रवाई - Case of illegal harvesting of Surguja trees

अंबिकापुर के करदोनी वन क्षेत्र में ग्रामीण जंगल की जमीन पर कब्जा करने और वन भूमि का पट्टा पाने की लालच में पेड़ों की कटाई कर रहे थे, जिस पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, लेकिन विभाग को मौके से सागौन, साजा और सीधा प्रजाति के 80 से ज्यादा पेड़ों की मोटी बल्लियां मिली है.

Felling of trees in Surguja
सरगुजा में पेड़ों की कटाई
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 1:44 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: वन भूमि का पट्टा पाने की होड़ में पेड़ों की अवैध कटाई और जंगल में कब्जा का खेल चरम पर है. ग्रामीण क्षेत्र में जंगल के अंदर लोग बेखौफ होकर इमारती पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. दूरस्थ क्षेत्रों में इस तरह के अवैध कटाई के मामले तो आए दिन सामने आते रहते है, लेकिन इस बार शहर से लगे करदोनी जंगल में भी पेड़ों की अवैध कटाई का खुलासा हुआ है.

सरगुजा में पेड़ों की कटाई

वन विभाग की कार्रवाई के बाद पेड़ों की कटाई और कब्जे के खेल का खुलासा हो सका है. दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में वन भूमि का पट्टा पाने और जंगल की जमीन पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है. ग्रामीण जमीन की लालच में दिनदहाड़े बेखौफ होकर पेड़ों की कटाई कर रहे है. ग्रामीण जंगल के अंदर पेड़ों की कटाई कर उनकी तस्करी करने के साथ ही जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इस तरह का मामला हाल ही में उदयपुर क्षेत्र में भी सामने आया था और अब शहर से लगे करदोनी जंगल में भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ है. जहां लंबे समय से ग्रामीण पेड़ों की कटाई कर रहे थे.

पढ़ें: जशपुर के जंगलों में जारी है पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, वन विभाग कह रहा कार्रवाई की बात

करदोनी जंगल में आरा मशीन लगाकर पेड़ों की कटाई

बताया जा रहा है कि करदोनी जंगल में ग्रामीण मशीन लगाकर पेड़ों की कटाई कर रहे थे. इस बात की सूचना किसी व्यक्ति ने वन विभाग को दी थी. सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने करदोनी जंगल में छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जंगल में कटाई कर रहे ग्रामीण तो भाग निकले, लेकिन विभाग को मौके से सागौन , साजा और सीधा प्रजाति के 80 से ज्यादा पेड़ों की मोटी बल्लियां मिली है. जिन्हें काटने के बाद ग्रामीण खपाने की तैयारी में थे.

प्लांटेशन की तैयारी में विभाग

छापेमारी के दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों द्वारा काटे गए पेड़ों की बल्लियों को जब्त कर लिया है. वहीं वन विभाग इस जंगल को प्लांटेशन के लिए आरक्षित क्षेत्र बता रहा है और जल्द ही यहां प्लांटेशन किए जाने की बात कह रहा है.

समतल कर जमीन पर कब्जा

वन विभाग का कहना है कि पेड़ों की कटाई के साथ ही ग्रामीण इसे समलत कर जमीन पर कब्जा करने और खेती करने की तैयारी में थे. इस तरह पेड़ों की कटाई और जमीन पर कब्जे के पीछे कितने लोग शामिल है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. हालांकि वन विभाग जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रहा है.

सरगुजा: वन भूमि का पट्टा पाने की होड़ में पेड़ों की अवैध कटाई और जंगल में कब्जा का खेल चरम पर है. ग्रामीण क्षेत्र में जंगल के अंदर लोग बेखौफ होकर इमारती पेड़ों की कटाई कर रहे हैं. दूरस्थ क्षेत्रों में इस तरह के अवैध कटाई के मामले तो आए दिन सामने आते रहते है, लेकिन इस बार शहर से लगे करदोनी जंगल में भी पेड़ों की अवैध कटाई का खुलासा हुआ है.

सरगुजा में पेड़ों की कटाई

वन विभाग की कार्रवाई के बाद पेड़ों की कटाई और कब्जे के खेल का खुलासा हो सका है. दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में वन भूमि का पट्टा पाने और जंगल की जमीन पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है. ग्रामीण जमीन की लालच में दिनदहाड़े बेखौफ होकर पेड़ों की कटाई कर रहे है. ग्रामीण जंगल के अंदर पेड़ों की कटाई कर उनकी तस्करी करने के साथ ही जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इस तरह का मामला हाल ही में उदयपुर क्षेत्र में भी सामने आया था और अब शहर से लगे करदोनी जंगल में भी ऐसा ही मामला उजागर हुआ है. जहां लंबे समय से ग्रामीण पेड़ों की कटाई कर रहे थे.

पढ़ें: जशपुर के जंगलों में जारी है पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, वन विभाग कह रहा कार्रवाई की बात

करदोनी जंगल में आरा मशीन लगाकर पेड़ों की कटाई

बताया जा रहा है कि करदोनी जंगल में ग्रामीण मशीन लगाकर पेड़ों की कटाई कर रहे थे. इस बात की सूचना किसी व्यक्ति ने वन विभाग को दी थी. सूचना मिलने के बाद वन परिक्षेत्र अधिकारी गजेंद्र दोहरे के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने करदोनी जंगल में छापेमार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान जंगल में कटाई कर रहे ग्रामीण तो भाग निकले, लेकिन विभाग को मौके से सागौन , साजा और सीधा प्रजाति के 80 से ज्यादा पेड़ों की मोटी बल्लियां मिली है. जिन्हें काटने के बाद ग्रामीण खपाने की तैयारी में थे.

प्लांटेशन की तैयारी में विभाग

छापेमारी के दौरान वन विभाग ने ग्रामीणों द्वारा काटे गए पेड़ों की बल्लियों को जब्त कर लिया है. वहीं वन विभाग इस जंगल को प्लांटेशन के लिए आरक्षित क्षेत्र बता रहा है और जल्द ही यहां प्लांटेशन किए जाने की बात कह रहा है.

समतल कर जमीन पर कब्जा

वन विभाग का कहना है कि पेड़ों की कटाई के साथ ही ग्रामीण इसे समलत कर जमीन पर कब्जा करने और खेती करने की तैयारी में थे. इस तरह पेड़ों की कटाई और जमीन पर कब्जे के पीछे कितने लोग शामिल है इसका खुलासा फिलहाल नहीं हो सका है. हालांकि वन विभाग जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात कह रहा है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.