सरगुजा : मणिपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर में पुरानी रंजिश के कारण एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके रिमांड पर जेल भेजा है. इस केस में आरोपियों ने युवक के सिर को पत्थर से कुचला था.जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना की जानकारी मृतक की मां ने पुलिस को दी.जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कैसे हुई घटना ? : घटना 15 अगस्त के शाम की बताई जा रही है. मृतक की मां की माने तो उसका बेटा अमरेश और पड़ोसी रुपनारायण दोस्त हैं. 15 अगस्त की सुबह दोनों ने साथ मिलकर शराब पी.इसके बाद शाम को अमरेश रुपनारायण के घर गया.जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ.विवाद शांत कराने के लिए मृतक की मां पड़ोसी के घर पहुंची. लेकिन रुपनारायण ने अमरेश और उसकी मां के साथ भी मारपीट की. इस दौरान रुपनारायण की मां ने बाहर जाने का रास्ता बंद कर दिया और अमरेश को अपने बेटे के साथ घर के अंदर घसीटकर पीटने लगे.
मृतक की मां ने मांगी मदद : अनहोनी के डर से मृतक की मां ने बाहर आवाज लगाई, जिसके बाद एक शख्स रुपनारायण के घर के अंदर घुसा. लेकिन उसकी मां के कारण वो कमरे में दाखिल ना हो सका. इसके तुरंत बाद अंदर किसी भारी चीज के पटकने की आवाज आई. जब पड़ोस के लोगों ने किसी तरह से कमरे के अंदर जाकर देखा तो अमरेश खून से लथपथ नीचे पड़ा था और उसकी मौत हो चुकी थी. इस घटना की जानकारी मृतक की मां ने पुलिस को दी.
"रात में सूचना मिली कि जगदीशपुर में एक मर्डर हो गया है, जिसके बाद मैं थाना प्रभारी और अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा .मामले में पूछताछ की. 4 घन्टे में ही आरोपी को उसके ससुराल, भट्ठी कला के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. हत्या में सहयोगी आरोपी की मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया है" - स्मृतिक राजनाला ,सीएसपी अंबिकापुर
अंबिकापुर में पति की हत्या के बाद शव के सामने पत्नी से रेप |
युवती का मर्डर करने के बाद शव तालाब किनारे दफनाया,कुत्तों ने खोला राज |
सरगुजा में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी,जानिए क्यों पति पत्नी बने कातिल |
आपको बता दें कि हत्या करने के बाद आरोपी मां और बेटे मौके से फरार हो गए थे.लेकिन पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान लेने के बाद आरोपियों को दबोच लिया. इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया,वहीं आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है.