ETV Bharat / state

Surguja Crime News: पूर्व पत्नी के परिचित पर था साजिश रचने का शक, सोते समय टंगिया से हमला कर मार डाला - सरगुजा में युवक की हत्या

Surguja Crime News: दो पत्नियों को छोड़कर तीसरी शादी रचाने वाले हरिनाथ राजवाड़े को दूसरी पत्नी के परिचित पर उसके खिलाफ साजिश रचने का शक था. बार बार पूर्व पत्नी के बारे में पूछताछ करने से उसका शक और गहरा गया. आशंका के चलते उसने पत्नी के परिचित को ही मौत के घाट उतार डाला.

Surguja Crime News
पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी
author img

By

Published : Jan 25, 2023, 2:16 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: बार बार पूर्व पत्नी के बारे में पूछताछ करने से नाराज युवक ने ग्रामीण की हत्या कर दी. युवक का शव 22 जनवरी को नर्सरी में पड़ा मिला. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते मंगलवार को मामले का खुलासा किया. आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक उसके ही घर में शराब पीने के बाद आराम से सो रहा था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने के साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया है.

धारदार हथियार से हुई थी हत्या: 22 जनवरी को क्षेत्र के खरकाडुग्गु नर्सरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. गांव के सरपंच ने नर्सरी में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है.


आरोपी के घर मिले थे घसीटने के मिले: हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी भावना गुप्ता, एएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में माममे की जा रही थी. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक के शव को गांव के ही हरिनाथ राजवाड़े के घर से नर्सरी तक घसीटने के निशान मिले थे.

Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

दो पत्नियों को छोड़ आरोपी ने की है तीसरी शादी: पुलिस टीम द्वारा संदेही हरिनाथ राजवाड़े को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार "उसने कुल तीन शादियां की हैं. इनमें से दो पत्नियों को छोड़ चुका है और तीसरी पत्नी के साथ खरकाडुग्गु में रहता है. दूसरे नंबर की पूर्व पत्नी का परिचित भटगांव श्यामनगर निवासी 30 वर्षीय तिलकधारी राजवाड़े अक्सर उसके घर आता जाता था. उसकी पूर्व पत्नी के बारे में अक्सर पूछताछ करता था."

साजिश रचने की आशंका ने बना दिया हत्यारा: आरोपी को आशंका थी कि तिलकधारी राजवाड़े उसकी पूर्व पत्नी के साथ मिलकर पुरानी रंजिश में किसी घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे में उसने खुद ही युवक के हत्या की योजना बनाई. 19 जनवरी को मृतक तिलकधारी राजवाड़े आरोपी के घर पहुंचा था. उसने फिर उसकी पूर्व पत्नी के बारे में पूछताछ की और फिर खाना खाकर आरोपी के घर में ही सो गया.

Raipur crime news: रायपुर में दिनदहाड़े मजदूर की चाकू मारकर हत्या, राजधानी में 15 दिन में 4 मर्डर



सोते समय टांगी से हमला कर उतारा मौत के घाट: आधी रात आरोपी ने सोते समय ही तिलकधारी राजवाड़े के सिर पर टांगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसे घसीटकर नर्सरी में ले जाकर फेंक दिया. घटना में प्रयुक्त टांगिया और खून लगे चादर को छिपा दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजन के सुपुर्द करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार और चादर बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है.

सरगुजा: बार बार पूर्व पत्नी के बारे में पूछताछ करने से नाराज युवक ने ग्रामीण की हत्या कर दी. युवक का शव 22 जनवरी को नर्सरी में पड़ा मिला. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते मंगलवार को मामले का खुलासा किया. आरोपी ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब मृतक उसके ही घर में शराब पीने के बाद आराम से सो रहा था. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने के साथ ही आरोपी को जेल भेज दिया है.

धारदार हथियार से हुई थी हत्या: 22 जनवरी को क्षेत्र के खरकाडुग्गु नर्सरी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था. गांव के सरपंच ने नर्सरी में शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई थी कि मृतक की धारदार हथियार से वार कर हत्या की गई है.


आरोपी के घर मिले थे घसीटने के मिले: हत्या की जानकारी मिलने के बाद एसपी भावना गुप्ता, एएसपी विवेक शुक्ला के निर्देश पर व एसडीओपी अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में माममे की जा रही थी. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक के शव को गांव के ही हरिनाथ राजवाड़े के घर से नर्सरी तक घसीटने के निशान मिले थे.

Raipur crime news: रायपुर डबल मर्डर में लेडी डॉन का हाथ, जानिए गैंगवार के बाद हुई हत्या की कहानी

दो पत्नियों को छोड़ आरोपी ने की है तीसरी शादी: पुलिस टीम द्वारा संदेही हरिनाथ राजवाड़े को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस के अनुसार "उसने कुल तीन शादियां की हैं. इनमें से दो पत्नियों को छोड़ चुका है और तीसरी पत्नी के साथ खरकाडुग्गु में रहता है. दूसरे नंबर की पूर्व पत्नी का परिचित भटगांव श्यामनगर निवासी 30 वर्षीय तिलकधारी राजवाड़े अक्सर उसके घर आता जाता था. उसकी पूर्व पत्नी के बारे में अक्सर पूछताछ करता था."

साजिश रचने की आशंका ने बना दिया हत्यारा: आरोपी को आशंका थी कि तिलकधारी राजवाड़े उसकी पूर्व पत्नी के साथ मिलकर पुरानी रंजिश में किसी घटना को अंजाम दे सकता है. ऐसे में उसने खुद ही युवक के हत्या की योजना बनाई. 19 जनवरी को मृतक तिलकधारी राजवाड़े आरोपी के घर पहुंचा था. उसने फिर उसकी पूर्व पत्नी के बारे में पूछताछ की और फिर खाना खाकर आरोपी के घर में ही सो गया.

Raipur crime news: रायपुर में दिनदहाड़े मजदूर की चाकू मारकर हत्या, राजधानी में 15 दिन में 4 मर्डर



सोते समय टांगी से हमला कर उतारा मौत के घाट: आधी रात आरोपी ने सोते समय ही तिलकधारी राजवाड़े के सिर पर टांगिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी. फिर उसे घसीटकर नर्सरी में ले जाकर फेंक दिया. घटना में प्रयुक्त टांगिया और खून लगे चादर को छिपा दिया. पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के बाद परिजन के सुपुर्द करने के साथ ही घटना में प्रयुक्त हथियार और चादर बरामद किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.