सरगुजा: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. इस जंग में कई लोग मदद को आगे आ रहे हैं. कोई दान करके योगदान कर रहा है तो कोई अलग-अलग तरीके से लोगों को जागरूक कर रहा है. ऐसे में हमारे देश के कलाकार भी अपने स्तर पर इस जंग में अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं.
मिलिए स्तुति जायसवाल से जो, छत्तीसगढ़ी गीत के जरिए लोगों को कोविड 19 महामारी से बचने के तरीके बता रही हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इस गाने के बोल और संगीत का निर्माण खुद स्तुति के पिता राजेश जायसवाल ने किया है. स्तुति का दावा है कि ये गीत न सिर्फ जागरूकता फैलाएगा बल्कि छत्तीसगढ़ वासियों को भी काफी पसंद आएगा.
पिता से मिली प्रेरणा
स्तुती बचपन से ही गाने का शौक रखती हैं. उन्होंने अभी-अभी 10वीं की परीक्षा दी है और इस छोटी सी उम्र में ही दो बड़े रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. स्तुति बताती हैं कि उनके पिता संगीत के शिक्षक हैं और उन्हीं की प्रेरणा से वो इस मुकाम पर हैं.
स्तुती ने इस गीत को छत्तीसगढ़ी में गाया है. उनका मानना है कि इससे ग्रामीणों तक गीत का मैसेज पहुंचेगा और उन्हें समझने में आसानी होगी. वहीं स्तुती ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने और अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील भी की है.