अंबिकापुर: जिले के होली क्रॉस वूमेन कॉलेज में विश्वविद्यालय ने बीएससी कंप्यूटर साइंस की फाइनल ईयर में पढ़ने वाले 70 छात्राओं को पूरक कर दिया है. गुस्साए छात्राओं ने संत गाहिरा गुरु यूनिवर्सिटी के प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कुल सचिव के नाम ज्ञापन सौंप है साथ ही दोषियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
छात्राओं ने बताया है कि बीएससी कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर में कुल 94 छात्राएं पढ़ती हैं जिसमे 70 छात्राओं को गणित के विषय मे पूरक कर दिया गया है. वहीं बाकी विषय में सभी को अच्छे अंक मिले है. छात्राओं ने बताया कि गणित विषय में अधिकांश छात्राओं को 1 और 2 नंबर दिए गए है.
छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़
वहीं विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है. अगर किसी भी लापरवाही या रंजिस की वजह से छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा होगा तो उसपर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने गणित के पेपर की दोबारा से जांच होने की भी बात कही है.