सरगुजा: राजस्थान के कोटा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से वापस बुलाया गया था. इनकी वापसी करीब 7 दिन पहले हुई थी. जिन्हें रायगढ़ और दुर्ग जिले में क्वॉरेंटाइन किया गया था. उन्हें 7 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी करने के बाद उनके घर वापस भेज दिया गया है.
संयुक्त कलेक्टर और नोडल अधिकारी प्रदीप साहू ने बताया कि सरगुजा के 17 छात्रों को रायगढ़ में क्वॉरेंटाइन पर रखा गया था. जिनकी वापसी 5 अप्रैल को हो गई है. वहीं दुर्ग जिले में क्वॉरेंटाइन हुए 117 छात्रों की वापसी 6 मई को होगी.
विद्यार्थियों को रहना होगा होम क्वॉरेंटाइन
दुर्ग और भिलाई आकर उनके परिजन उन्हें अपने-अपने घर वापस ले जाएंगे. घर रवानगी से पहले परिजनों और विद्धार्थियों को शपथ-पत्र देना होगा. विद्यार्थियों को 14 दिन की क्वॉरेंटाइन अवधि अब घर में पूरी करनी होगी. सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य निर्देशों का पालन करना होगा.
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में वापस लौटने वाले विद्यार्थियों को घर जाने के लिए पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में सारे इंतजाम किए गए हैं. विद्यार्थियों और उनके परिजनों की सारी व्यवस्था के लिए अधिकारियों को कर्तव्यस्थ किया गया है.
पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की मांग, किया सम्मान
विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट पूरा
आपको बता दें कि कोटा से वापस आने पर इन छात्रों की स्वास्थ्य जांच और कोरोना टेस्ट किया गया है. छात्र-छात्राओं की ओर से रायगढ़ और दुर्ग में एक हफ्ते की क्वॉरेंटाइन अवधी परी की जा चुकी है. बाकी की अवधि ये अपने-अपने घरों में रह कर पूरी करेंगे.