सरगुजा: student siddharth became mayor अंबिकापुर शहर के पुराने शासकीय स्कूल के एक छात्र को 1 दिन के लिए नगर निगम अंबिकापुर का महापौर बनाया गया. छात्र अंबिकापुर केदारपुर शासकीय स्कूल के कक्षा 8वीं में अध्ययनरत है. आप सोचेंगे की कार्यकाल पूरा नहीं हुआ, अविश्वास प्रस्ताव भी नहीं, कोई चुनाव भी नहीं फिर भला कोई महापौर कैसे बन गया.Ambikapur Municipal Corporation
महापौर ने बच्चे की इच्छा पूरी की: असल मे यह अधिकार खुद अम्बिकापुर के महापौर अजय तिर्की ने एक बच्चे को दिया. महापौर ने बच्चे की इच्छा पूरी करते हुये उसे एक दिन का मेयर घोषित किया. मेयर ने ससम्मान के साथ खुद बच्चे को अपनी कुर्सी पर बिठाया. बच्चे को शुभकामनाएं दी. इस दौरान मेयर ने बच्चे से कुछ सवाल भी पूछे जिनके जवाब उसने बेबाकी से दिये.ambikapur latest news
महापौर डॉक्टर अजय तिर्की ने बताया: महापौर ने कहा कि "छात्र सिद्धार्थ सिंह ने महापौर की कुर्सी पर बैठने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद केदारपुर शासकीय स्कूल के शिक्षक और शिक्षिका छात्र को लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे. मैंने छात्र से कई सवाल जवाब किए. सभी सवालों के छात्र ने सही जवाब दिये." उसके बाद मैं काफी खुश हुआ और आठवीं कक्षा के छात्र को महापौर की कुर्सी पर बैठाया" वहीं छात्र के चेहरे पर भी खुशी की झलक देखने को मिली. बच्चों को पढ़ाई के प्रति और जागरूक करने और मनोबल को बढ़ावा देने में यह एक सफल प्रयास साबित होगा.