ETV Bharat / state

विश्व सिकलसेल दिवस: जन्म कुंडली मिलाने के साथ 'सिकल कुंडली' मिलाना भी जरूरी - सिकल सेल मरीज को क्या खाना चाहिए

दुनियाभर में 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस (world sickle cell day) मनाया जाता है. इसके जरिए लोगों को सिकल सेल एनीमिया के बारे में जानकारी दी जाती है. साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाता है.

world-sickle-cell-day
डॉ. अमीन फिरदौसी से खास बातचीत
author img

By

Published : Jun 19, 2021, 3:45 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: 19 जून को हर साल विश्व सिकल सेल दिवस (world sickle cell day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य सिकल सेल विकारों (sickle cell disorders) को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने 22 दिसंबर, 2008 को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को मान्यता देते हुए सिकल सेल दिवस मनाने का फैसला लिया था. पहली बार साल 2009 में विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया था.

सिकल सेल एनीमिया के बारे में जानिए

छत्तीसगढ़ में भी सिकल सेल से पीड़ित लोग हैं. यहां भी कई लोग सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anaemia) से ग्रसित हैं. कई मामलो में इनकी मौत भी हो चुकी है. सरगुजा में भी ये समस्या आम है. अक्सर लोगों को अपने बच्चों के लिए खून की जरूरत के लिए भटकते देखा जाता था. इसे लेकर ETV भारत ने ये जानने की कोशिश की, कि आखिर सिकल सेल एनीमिया से बचाव (Prevention of sickle cell anemia) के लिए स्वास्थ्य विभाग क्या उपाय कर रहा है ? कैसे इस बीमारी से बचा का सकता है ? इसे लेकर हमने सिकल सेल के नोडल अधिकारी डॉ. अमीन फिरदौसी से बात की.

कैसे होता है सिकल सेल एनीमिया ?

सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि सिकलसेल की बीमारी होती कैसे है. ये बीमारी किसी वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के इंफेक्शन या किसी दवाई के साइड इफेक्ट से बिल्कुल भी नहीं हो सकती. ये बीमारी जेनेटिक होती है. माता या पिता में सिकल सेल के लक्षण होने पर ही जन्म लेने वाले बच्चे में ये बीमारी होती है. बच्चे को जन्म देने वाली महिला या बच्चे के पिता को अगर सिकल सेल एनीमिया के लक्षण हैं तो बच्चा भी इससे ग्रसित हो सकता है.

सिकल सेल एनीमिया से होने वाली समस्या

सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति की लाल रक्त कोशिकाएं (Red blood cell) हसिये के आकर की हो जाती हैं. जो रक्त वाहिकाओं (blood vessels) में फंसने लगती है. इस वजह से तिल्ली (Spleen) में जाकर 180 दिन में टूटने वाली कोशिकाएं 30 दिन में ही टूटने लगती है. जिससे मरीज के शरीर में खून की कमी हो जाती है और वो सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anaemia) से ग्रसित हो जाता है. बार-बार खून चढ़ाना ही उनकी जिदंगी बचाने के लिए जरूरी हो जाता है. सिकल सेल के मरीज की तिल्ली धीरे-धीरे काफी बड़ी होने लगती है. जिससे शरीर के अन्य अंगों को यह प्रभावित करने लगती है. सिकल सेल के मरीज को जीवन काल में 4 से 5 बार असहनीय दर्द होता है. अटैक आ सकता है.

स्वास्थ्य विभाग में क्या हैं सुविधाएं

डॉ. अमीन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health minister ts singhdeo) सिकलसेल की समस्या (sickle cell problem) पर काफी गंभीर हैं. उन्होंने सिकल सेल के मरीज (sickle cell patient) को स्पेशल कैटेगरी में शामिल किया है. जो फायदा एक दिव्यांग व्यक्ति को मिलता है, वो सारे फायदे और सुविधाएं सिकल सेल से पीड़ित व्यक्ति को भी मिल रही है. इसके साथ ही सिकल सेल की बीमारी में बहुत ज्यादा खर्च होने के कारण इसे शासन ने पूरी तरह से मुफ्त कर दिया है. एक बार अगर किसी व्यक्ति की सिकल सेल के मरीज के रूप में पहचान हो गई तो उसका एक कार्ड बना दिया जाता है. वो उस कार्ड से पूरे प्रदेश में कहीं भी मुफ्त इलाज करा सकता है. यहां तक की जांच और खून भी इन्हें ब्लड बैंक से बिना किसी शुल्क के दिया जाता है.

बेमेतरा में नसबंदी के दौरान आंत कटने से महिला की मौत मामले में 3 डॉक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज

हर मेडिकल कॉलेज में सिकल सेल अनुसंधान केंद्र

रायपुर स्थित सिकल सेल अनुशंधान केंद्र (Sickle cell Research Center) के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में बड़ी योजना शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में सिकल सेल अनुसंधान केंद्र की ब्रांच खोली जाएंगी. जिसमें अलग से 10 बिस्तर वाला सिकल सेल वार्ड होगा. साथ ही सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिकल सेल जांच की किट उपलब्ध कराने की योजना है. गांव में ही इसके पहचान और इलाज के लिए डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, आरएचओ को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. कोरोना काल की वजह से ये योजना लटक गई है. वरना इसे अब तक ये योजना शुरू हो चुकी होती.

सिकल सेल और अनीमिया के लक्षण

सिकल सेल मरीज को थकान, कमजोरी, त्वचा का पीला होना, दिल की धड़कन का असामान्य होना, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, सीने में दर्द, हाथों और पैरों का ठंडा होना, सिरदर्द जैसी शिकायतें होती है.

क्या है सिकल सेल एनीमिया से बचने का उपाय

डॉ. अमीन बताते हैं कि सिकल सेल के मरीज के लिए हाइड्रोक्सी यूरिया (Hydroxy Urea) नाम की दवाई आ गई है, जो लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने को कम करती है. जिससे हर महीने मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके साथ ही सबसे जरूरी है मरीज की पहचान होना. इस बीमारी को समाज से खत्म करने का एक ही प्रभावी तरीका है की हर कोई शादी के समय जन्म कुंडली के साथ अपनी जेनेटिक कुंडली भी बनवाए. जिससे इस बात की पहचान हो सके की आपस में शादी करने वाले लोगों में से किसी को सिकल सेल की समस्या तो नहीं है. क्योंकि ये तो तय है कि, एक को भी अगर सिकल सेल की बीमारी है तो उनके बच्चे में वो बीमारी आएगी. लिहाजा इसे रोकने के लिए समाज में इस विषय की जागरूकता आना बेहद जरूरी है.

बरतें ये सावधानियां

  • सिकल सेल मरीज को अपने डॉक्टर से नियमित जांच की जरुरत होती है.
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित इलाज और समय पर दवा लेना जरूरी है.
  • पर्याप्त पानी, पीने और पौष्टिक भोजन खाने की जरुरत.

क्या खाना चाहिए ?

पालक: सिकल सेल के मरीजों के लिए पालक बेहद फायदेमंद साबित होता है. पालक में कैल्शियम, विटमिन ए, विटमिन बी9, विटमिन ई, विटमिन सी, आयरन, फाइबर, बीटा कैरोटीन होता है जो शरीर को स्वस्थ रखता है.

सोयाबीन: सोयाबीन आयरन और प्रोटीन युक्त होता है और तेजी से रेड ब्लड सेल का निर्माण करने में मदद करता है.

चुकंदर: लाल रंग का चुकंदर आयरन युक्त होता है. ये लाल रक्त कोशिकाओं को ठीक करने के साथ ही उसे दोबारा सक्रिय करता है.

टमाटर: टमाटर में विटमिन सी (vitamin C) और लाइकोपीन (lycopene) होता है जो आयरन को सोखता है.

अनार: अनार में विटमिन सी (vitamin C) और आयरन दोनों होता है. ये शरीर ब्लड सरकुलेशन और अनीमिया में लक्षण जैसे थकान, चक्कर आने, और सुनने में परेशानी को भी सुधारता है.

शहद: कॉपर और मैग्नीशियम से भरपूर शहद शरीर में हेमॉग्लोबिन (hemoglobin) के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. शहद को नींबू पानी के साथ पीना अनीमिया मरीजों के लिए फायदेमंद होता है.

सरगुजा: 19 जून को हर साल विश्व सिकल सेल दिवस (world sickle cell day) मनाया जाता है. इसका उद्देश्य सिकल सेल विकारों (sickle cell disorders) को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने 22 दिसंबर, 2008 को एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या के रूप में सिकल सेल रोग को मान्यता देते हुए सिकल सेल दिवस मनाने का फैसला लिया था. पहली बार साल 2009 में विश्व सिकल सेल दिवस मनाया गया था.

सिकल सेल एनीमिया के बारे में जानिए

छत्तीसगढ़ में भी सिकल सेल से पीड़ित लोग हैं. यहां भी कई लोग सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anaemia) से ग्रसित हैं. कई मामलो में इनकी मौत भी हो चुकी है. सरगुजा में भी ये समस्या आम है. अक्सर लोगों को अपने बच्चों के लिए खून की जरूरत के लिए भटकते देखा जाता था. इसे लेकर ETV भारत ने ये जानने की कोशिश की, कि आखिर सिकल सेल एनीमिया से बचाव (Prevention of sickle cell anemia) के लिए स्वास्थ्य विभाग क्या उपाय कर रहा है ? कैसे इस बीमारी से बचा का सकता है ? इसे लेकर हमने सिकल सेल के नोडल अधिकारी डॉ. अमीन फिरदौसी से बात की.

कैसे होता है सिकल सेल एनीमिया ?

सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि सिकलसेल की बीमारी होती कैसे है. ये बीमारी किसी वायरस, बैक्टीरिया या फंगस के इंफेक्शन या किसी दवाई के साइड इफेक्ट से बिल्कुल भी नहीं हो सकती. ये बीमारी जेनेटिक होती है. माता या पिता में सिकल सेल के लक्षण होने पर ही जन्म लेने वाले बच्चे में ये बीमारी होती है. बच्चे को जन्म देने वाली महिला या बच्चे के पिता को अगर सिकल सेल एनीमिया के लक्षण हैं तो बच्चा भी इससे ग्रसित हो सकता है.

सिकल सेल एनीमिया से होने वाली समस्या

सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित व्यक्ति की लाल रक्त कोशिकाएं (Red blood cell) हसिये के आकर की हो जाती हैं. जो रक्त वाहिकाओं (blood vessels) में फंसने लगती है. इस वजह से तिल्ली (Spleen) में जाकर 180 दिन में टूटने वाली कोशिकाएं 30 दिन में ही टूटने लगती है. जिससे मरीज के शरीर में खून की कमी हो जाती है और वो सिकल सेल एनीमिया (sickle cell anaemia) से ग्रसित हो जाता है. बार-बार खून चढ़ाना ही उनकी जिदंगी बचाने के लिए जरूरी हो जाता है. सिकल सेल के मरीज की तिल्ली धीरे-धीरे काफी बड़ी होने लगती है. जिससे शरीर के अन्य अंगों को यह प्रभावित करने लगती है. सिकल सेल के मरीज को जीवन काल में 4 से 5 बार असहनीय दर्द होता है. अटैक आ सकता है.

स्वास्थ्य विभाग में क्या हैं सुविधाएं

डॉ. अमीन ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (health minister ts singhdeo) सिकलसेल की समस्या (sickle cell problem) पर काफी गंभीर हैं. उन्होंने सिकल सेल के मरीज (sickle cell patient) को स्पेशल कैटेगरी में शामिल किया है. जो फायदा एक दिव्यांग व्यक्ति को मिलता है, वो सारे फायदे और सुविधाएं सिकल सेल से पीड़ित व्यक्ति को भी मिल रही है. इसके साथ ही सिकल सेल की बीमारी में बहुत ज्यादा खर्च होने के कारण इसे शासन ने पूरी तरह से मुफ्त कर दिया है. एक बार अगर किसी व्यक्ति की सिकल सेल के मरीज के रूप में पहचान हो गई तो उसका एक कार्ड बना दिया जाता है. वो उस कार्ड से पूरे प्रदेश में कहीं भी मुफ्त इलाज करा सकता है. यहां तक की जांच और खून भी इन्हें ब्लड बैंक से बिना किसी शुल्क के दिया जाता है.

बेमेतरा में नसबंदी के दौरान आंत कटने से महिला की मौत मामले में 3 डॉक्टर्स के खिलाफ केस दर्ज

हर मेडिकल कॉलेज में सिकल सेल अनुसंधान केंद्र

रायपुर स्थित सिकल सेल अनुशंधान केंद्र (Sickle cell Research Center) के साथ मिलकर स्वास्थ्य विभाग आने वाले दिनों में बड़ी योजना शुरू करने जा रहा है. जिसके तहत प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में सिकल सेल अनुसंधान केंद्र की ब्रांच खोली जाएंगी. जिसमें अलग से 10 बिस्तर वाला सिकल सेल वार्ड होगा. साथ ही सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में सिकल सेल जांच की किट उपलब्ध कराने की योजना है. गांव में ही इसके पहचान और इलाज के लिए डॉक्टर, आयुष चिकित्सक, आरएचओ को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. कोरोना काल की वजह से ये योजना लटक गई है. वरना इसे अब तक ये योजना शुरू हो चुकी होती.

सिकल सेल और अनीमिया के लक्षण

सिकल सेल मरीज को थकान, कमजोरी, त्वचा का पीला होना, दिल की धड़कन का असामान्य होना, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना, सीने में दर्द, हाथों और पैरों का ठंडा होना, सिरदर्द जैसी शिकायतें होती है.

क्या है सिकल सेल एनीमिया से बचने का उपाय

डॉ. अमीन बताते हैं कि सिकल सेल के मरीज के लिए हाइड्रोक्सी यूरिया (Hydroxy Urea) नाम की दवाई आ गई है, जो लाल रक्त कोशिकाओं के टूटने को कम करती है. जिससे हर महीने मरीज को खून चढ़ाने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके साथ ही सबसे जरूरी है मरीज की पहचान होना. इस बीमारी को समाज से खत्म करने का एक ही प्रभावी तरीका है की हर कोई शादी के समय जन्म कुंडली के साथ अपनी जेनेटिक कुंडली भी बनवाए. जिससे इस बात की पहचान हो सके की आपस में शादी करने वाले लोगों में से किसी को सिकल सेल की समस्या तो नहीं है. क्योंकि ये तो तय है कि, एक को भी अगर सिकल सेल की बीमारी है तो उनके बच्चे में वो बीमारी आएगी. लिहाजा इसे रोकने के लिए समाज में इस विषय की जागरूकता आना बेहद जरूरी है.

बरतें ये सावधानियां

  • सिकल सेल मरीज को अपने डॉक्टर से नियमित जांच की जरुरत होती है.
  • डॉक्टर द्वारा निर्धारित इलाज और समय पर दवा लेना जरूरी है.
  • पर्याप्त पानी, पीने और पौष्टिक भोजन खाने की जरुरत.

क्या खाना चाहिए ?

पालक: सिकल सेल के मरीजों के लिए पालक बेहद फायदेमंद साबित होता है. पालक में कैल्शियम, विटमिन ए, विटमिन बी9, विटमिन ई, विटमिन सी, आयरन, फाइबर, बीटा कैरोटीन होता है जो शरीर को स्वस्थ रखता है.

सोयाबीन: सोयाबीन आयरन और प्रोटीन युक्त होता है और तेजी से रेड ब्लड सेल का निर्माण करने में मदद करता है.

चुकंदर: लाल रंग का चुकंदर आयरन युक्त होता है. ये लाल रक्त कोशिकाओं को ठीक करने के साथ ही उसे दोबारा सक्रिय करता है.

टमाटर: टमाटर में विटमिन सी (vitamin C) और लाइकोपीन (lycopene) होता है जो आयरन को सोखता है.

अनार: अनार में विटमिन सी (vitamin C) और आयरन दोनों होता है. ये शरीर ब्लड सरकुलेशन और अनीमिया में लक्षण जैसे थकान, चक्कर आने, और सुनने में परेशानी को भी सुधारता है.

शहद: कॉपर और मैग्नीशियम से भरपूर शहद शरीर में हेमॉग्लोबिन (hemoglobin) के स्तर को बढ़ाने में मदद करता है. शहद को नींबू पानी के साथ पीना अनीमिया मरीजों के लिए फायदेमंद होता है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.