सरगुजा: शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर के गार्डन परिसर की बीएमओ, डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर और अन्य स्टाफ ने मिलकर सफाई की है. साथ ही लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया है.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी समय से गार्डन की सफाई नहीं हुई थी क्योंकि यहां सफाईकर्मी मौजूद नहीं थे. गार्डन में कचड़े सहित अन्य कांटेदार और अनुपयोगी घास-फूस उग चुके थे. मच्छरों की वजह से मरीज कॉफी परेशान रहते थे.
सफाई नहीं होने के कारण लग गया था कचरे का ढेर
इस मामले में हॉस्पिटल के बी.एम.ओ डॉ अमोस किंडो, महिला चिकित्सक डॉ.संयोगिता पैंकरा, कमलेश त्रिपाठी, सुरेश यादव, दिलीप चंद्रा का कहना है कि लगातार इस हॉस्पिटल परिसर के गार्डन में गंदगी और घास फूस का अंबार लग गया था और यहां मच्छरों के आतंक से मरीज काफी परेशान रहने लगे थे. इसी के मद्देनजर उन्होंने सामुहिक रूप से श्रमदान करने का संकल्प लिया और हॉस्पिटल परिसर सहित गार्डन को सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
सफाई के प्रति लोगों को करेंगे जागरूक
वहीं इस स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ सहित डॉक्टरों ने संकल्प लिया है कि वे हर रविवार को हॉस्पिटल परिसर की सफाई कर लोगों को इसके प्रति जागरूक करेंगे और अपने हॉस्पिटल परिसर को स्वच्छ रखकर मरीजों का भी ध्यान रखेंगे.