ETV Bharat / state

निजी खर्चे से आदिवासी बच्चों को देते हैं स्मार्ट एजुकेशन, राज्यपाल ने किया सम्मानित

जामझरिया में पदस्थ एक शिक्षक को बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन देने के लिए आज सम्मानित किया गया है. ये शिक्षक अपने निजी खर्चे पर सरकारी स्कूल में बच्चों को स्मार्ट एजुकेशन देते हैं.

शासकीय स्कूल के बच्चे
author img

By

Published : Sep 5, 2019, 12:11 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य इलाके में भी हो रहा है. यहां के एक शिक्षक ने विशेष पिछड़ी जनजाति वाले गांव में शिक्षक की ऐसी अलख जगाई है कि उनके शासकीय स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा बड़े-बड़े निजी स्कूल के बच्चों को भी पीछे छोड़ने का दम रखता है. स्मार्ट एजुकेशन से बच्चों को स्मार्ट बनाने वाले शिक्षक के जज्बे को देखते हुए आज शिक्षक दिवस पर राज्यपाल उन्हें सम्मानित किया.

शिक्षक आदिवासी बच्चों को देते हैं स्मार्ट एजुकेशन

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के जामझरिया में पदस्थ शिक्षक अरविंद गुप्ता शिक्षकों के लिए मिसाल बन गए हैं. अरविंद गुप्ता ने जामझरिया शासकीय स्कूल को निजी स्कूल से भी हाईटेक बना दिया है. अरविंद गुप्ता ने न सिर्फ स्कूल के ढांचे को बदला है बल्कि शिक्षा के पुराने ढर्रे को इस कदर बदल दिया है कि यहां पढ़ने वाला हर बच्चा किताबी ज्ञान के साथ सामान्य ज्ञान के मामले में निजी स्कूल के बच्चों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

मांझी जनजाति के बच्चों को देते हैं शिक्षा
8 सालों से मांझी जनजाति की बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक अरविंद गुप्ता बच्चों को शासकीय संसाधनों के साथ अपने खर्च पर लैपटाप और स्मार्ट एजुकेशन किट उपलब्ध कराते हैं.

दूसरे विद्यालय के बच्चे भी यहां पढ़ना चाहते हैं
शासकीय स्कूलों का नाम सुनकर लोगों के दिमाग में तरह-तरह का इमेज बनता है, लेकिन साहसिक शिक्षक ने अपने शासकीय स्कूल की इमेज ऐसी बना दी है कि गांव का हर बच्चा और दूसरे विद्यालय के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ना चाहते हैं.

पाठशाला को सजाने-संवारने में खर्च करते हैं अपनी सैलरी
अरविंद को अपने इस हुनर की वजह से कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. अरविंद इस अवार्ड में मिले रुपये के साथ अपनी सैलरी भी पाठशाला को सजाने-संवारने और बच्चों को हाईटेक सुविधा देने में खर्च कर देते हैं.

सरगुजा: प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य इलाके में भी हो रहा है. यहां के एक शिक्षक ने विशेष पिछड़ी जनजाति वाले गांव में शिक्षक की ऐसी अलख जगाई है कि उनके शासकीय स्कूल में पढ़ने वाला बच्चा बड़े-बड़े निजी स्कूल के बच्चों को भी पीछे छोड़ने का दम रखता है. स्मार्ट एजुकेशन से बच्चों को स्मार्ट बनाने वाले शिक्षक के जज्बे को देखते हुए आज शिक्षक दिवस पर राज्यपाल उन्हें सम्मानित किया.

शिक्षक आदिवासी बच्चों को देते हैं स्मार्ट एजुकेशन

सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के जामझरिया में पदस्थ शिक्षक अरविंद गुप्ता शिक्षकों के लिए मिसाल बन गए हैं. अरविंद गुप्ता ने जामझरिया शासकीय स्कूल को निजी स्कूल से भी हाईटेक बना दिया है. अरविंद गुप्ता ने न सिर्फ स्कूल के ढांचे को बदला है बल्कि शिक्षा के पुराने ढर्रे को इस कदर बदल दिया है कि यहां पढ़ने वाला हर बच्चा किताबी ज्ञान के साथ सामान्य ज्ञान के मामले में निजी स्कूल के बच्चों को काफी पीछे छोड़ दिया है.

मांझी जनजाति के बच्चों को देते हैं शिक्षा
8 सालों से मांझी जनजाति की बस्ती के बच्चों के बीच शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक अरविंद गुप्ता बच्चों को शासकीय संसाधनों के साथ अपने खर्च पर लैपटाप और स्मार्ट एजुकेशन किट उपलब्ध कराते हैं.

दूसरे विद्यालय के बच्चे भी यहां पढ़ना चाहते हैं
शासकीय स्कूलों का नाम सुनकर लोगों के दिमाग में तरह-तरह का इमेज बनता है, लेकिन साहसिक शिक्षक ने अपने शासकीय स्कूल की इमेज ऐसी बना दी है कि गांव का हर बच्चा और दूसरे विद्यालय के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ना चाहते हैं.

पाठशाला को सजाने-संवारने में खर्च करते हैं अपनी सैलरी
अरविंद को अपने इस हुनर की वजह से कई अवार्ड भी मिल चुके हैं. अरविंद इस अवार्ड में मिले रुपये के साथ अपनी सैलरी भी पाठशाला को सजाने-संवारने और बच्चों को हाईटेक सुविधा देने में खर्च कर देते हैं.

Intro: सरगुजा-प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल छत्तीसगढ के आदिवासी बाहुल्य इलाके सरगुजा मे हो रहा है. यहां के एक शिक्षक ने विशेष पिछडी जनजाति वाले गांव मे शिक्षक की ऐसी अलख जगाई है. कि उनके शासकीय स्कूल मे पढने वाला बच्चा बडे बडे निजी स्कूल के बच्चो की बराबरी करने का दम रखता है. स्मार्ट एजुकेशन से बच्चो को स्मार्ट करने वाले शिक्षक को आज शिक्षक दिवस के दिन राज्यपाल पुरुष्कार भी मिल रहा है।
Body:दरसअल ये सब कर दिखाया है  सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक विद्यालय के जामझरिया  मे 2011 से पदस्थ शिक्षक अरविन्द गुप्ता ने जो अन्य  शिक्षको के लिए मिशाल हैं.. क्योकि उन्होने जामझरिया  शासकीय स्कूल को किसी निजी स्कूल की तरह स्वरुप प्रदान किया है. और इस शिक्षक ने केवल स्कूल के ढाचे को नही बदला बल्कि शिक्षा के पुराने ढर्रे को इस कदर बदल दिया है कि यहां पढने वाला हर बच्चा अपने किताबी ज्ञान के साथ सामान्य ज्ञान से किसी निजी स्कूल मे पढने वाले बच्चो को भी टक्कर देते हैं. बीते 8 वर्षो से मांझी जनजाति की बस्ती के बच्चो के बीच शिक्षा की अलख जगाने वाले शिक्षक अरविन्द गुप्ता .. बच्चो को शासकीय संसाधनो के साथ ही अपने खर्च मे लैपटाप औऱ स्मार्ट एजुकेशन किट खरीद कर बच्चो को बेहतर और उच्च स्तरीय शिक्षा देने का काम कर रहे हैं।शासकीय स्कूलो का नाम सुनकर लोगो के दिमाग मे तरह तरह का इमेज बनता है. लेकिन साहसिक शिक्षक ने अपने शासकीय स्कूल का इमेज ऐसा बना दिया है कि एक तरफ गांव के अन्य विद्यालय के बच्चे इसी स्कूल मे पढना पसंद करते हैं औऱ दूसरी तरफ अरविन्द को जज्बे को सलाम करते हुए . उन्हे कई अवार्ड भी मिल चुका है. जिससे मिलने वाले रुपए के साथ ही अपने तनख्वा की रकम भी अरविन्द अपनी पाठशाला को सजाने संवारने और बच्चो को हाईटेक तालीम देने मे खर्च कर देते हैं. 



Conclusion:शिक्षक दिवस के दिन राज्यपाल के हाथो मिलने वाले अवार्ड के बाद अरविन्द गुप्ता के साथ पूरे जिले के शिक्षक अपने आप को गौरवान्वित महशूश कर रहे हैं.. मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी तक उनकी तारीफ करने मे गुरेज नही कर रहे हैं. सरगुजा जिले के कलेक्टर तो शिक्षक अरविन्द को रोल माडल मानते हैं. उनका मकसद है कि जिस तरह अरविन्द खुद के प्रय़ास से स्मार्ट एजुकेशन देकर बच्चो का भविष्य गढ रहें है. वैसा देखकर अन्य शिक्षक भी ऐसा ही प्रयास करें.. अरविन्द गुप्ता अपना धर्म मानकर छत्तीसगढ की विशेष पिछडी जनजाति मांझी समाज के बच्चो को शिक्षा देने का काम कर रहे  हैं. अगर इन से प्रेरणा लेकर जिले के सारे शिक्षक नौकरी नहीं बल्कि अपना धर्म मानकर शिक्षा देने का काम करें तो पूरे जिले में शासकीय स्कूल किसी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं होगा

बाईट01- विवेक कुमार ,छात्र 
बाईट-02-मनीषा ,छात्रा     
बाईट-03-सुरेश कुमार ,छात्र 
बाईट04-अरविन्द गुप्ता_शिक्षक 
बाईट05 मुकुल सिंह पैकरा_ अध्यक्ष शाला विकास समिति
बाईट06शारांश मित्तरकलेक्टर सरगुजा 


Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.