अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के सीतापुर विधानसभा सीट के विधायक रामकुमार टोप्पो बीमार पड़ गए हैं. फिलहाल उनका इलाज क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में चल रहा है. चुनाव अभियान और लगातार जनसंपर्क से हुए थकावट के कारण विधायक रामकुमार टोप्पो बीमार हो गए है. उन्हें बुखार और बदन दर्द की शिकायत के साथ कई तरह की दिक्कतें है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा इलाज: विधायक रामकुमार टोप्पो को इलाज के लिए क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया जा रहा है. यहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा है. विधायक के बीमार होने की खबर पाते ही उनका हालचाल जानने समर्थक अस्पताल पहुंच रहे हैं. साथ ही क्षेत्र के लोग उनसे मिलकर उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
चिकित्सकों की देखरेख में हैं विधायक टोप्पो: बता दें कि विधायक रामकुमार टोप्पो लगातार जनसंपर्क में लगे रहे. इस दौरान उनका कई बार रायपुर प्रवास भी हुआ. इसके कारण थकान काफी बढ़ गई थी. बीते दिनों मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद देर रात वापस आये थे. शुक्रवार सुबह होते ही विधायक दलबल सहित हाथी प्रभावित परिवार से मिलने एरंड गांव पहुंचे थे. यहां से वापसी के बाद उनकी तबियत बिगड़ने लगी थी. इसके बाद उनको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. फिलहाल विधायक रामकुमार टोप्पो चिकित्सकों की देखरेख में है. इधर विधायक के बीमारी की जानकारी मिलते ही उनके समर्थकों का अस्पताल में तांता लग गया. क्षेत्र के लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.