ETV Bharat / state

सीतापुर में चोर बने पुलिस के लिए चुनौती, एक रात में तीन मंदिरों के टूटे ताले ,पुलिस के हाथ खाली - मां मंगरेल गढ़ी माई

Sitapur Crime News सीतापुर में बीती रात तीन देवी मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने एक के बाद एक मंदिरों का ताला तोड़ा और दानपेटी के चढ़ावे पर हाथ साफ कर दिया. Theft In Three Temples

Theft In Three Temples
एक रात में तीन मंदिरों के टूटे ताले
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 24, 2023, 8:34 PM IST

एक रात में तीन मंदिरों के टूटे ताले ,पुलिस के हाथ खाली

अंबिकापुर : सीतापुर थाना क्षेत्र के बनया गांव में चोरों ने गढ़ी माई मंदिर को निशाना बनाया है. चोरों ने आधी रात को मंदिर में किसी के ना रुकने का फायदा उठाया और चोरी की.इस चोरी का पता अगले दिन सुबह चला,जब मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी आए.आपको बता दें कि इस चोरी से पहले भी क्षेत्र के एक देवी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था.जिसके आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

कैसे हुई चोरी ?: मंदिर के पुजारी के मुताबिक वो शाम को मंदिर में आरती करने के बाद अपने गांव में चले जाते हैं.क्योंकि वो दूसरी जगह भी पूजा करते हैं.रात में मंदिर में कोई नहीं रूकता. पुजारी ने बताया कि बीती रात को पूजा अर्चना कर मंदिर का पट बंद कर सभी पुजारी अपने घर चले गए.जब सुबह सब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा था. मंदिर के अंदर रखा दान पेटी खुला हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

''हम सब रात को पूजा करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे. सुबह आकर देखा तो मंदिर का मेन गेट टूटा था.इसके बाद गढ़ी माई मंदिर का भी ताला टूटा था. जहां रखे दानपेटी से चोरी हुई है.''- टूनामणि, प्रधान पुजारी

पुलिस के हाथ खाली: आपको बता दें कि सीतापुर की आराध्यदेवी मां मंगरेल गढ़ी माई मानी जाती है.जिनके मंदिर में चोरी हुई है.इसी मंदिर परिसर में शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर का भी ताला टूटा था.वहीं ढोरहा गांव के दुर्गा मंदिर में भी चोरी हुई है.एक ही रात में दो जगह हुई चोरी पुलिस की पोल खोलकर रख दी है.वहीं पुलिस आरोपियों को जल्द तलाशने का दावा कर रही है.

'बीती रात चोरी की घटना हुई है जिसकी जांच की जा रही और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा'- अखिलेश सिंह, थाना सीतापुर

तीन मंदिर में एक साथ चोरी : हैरानी की बात ये है कि चोरों ने तीनों ही मंदिरों में रखे दानपेटी पर हाथ साफ किया है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी एक ही चोर का काम है.अब चोर एक है या एक से ज्यादा इस बात की तफ्तीश पुलिस कर रही है.

प्यार का इजहार करने मोबाइल टावर में चढ़ा युवक, नीचे उतारने में जुटे परिजन और पुलिस
Balrampur News: मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने
भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा आदमी, पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग

एक रात में तीन मंदिरों के टूटे ताले ,पुलिस के हाथ खाली

अंबिकापुर : सीतापुर थाना क्षेत्र के बनया गांव में चोरों ने गढ़ी माई मंदिर को निशाना बनाया है. चोरों ने आधी रात को मंदिर में किसी के ना रुकने का फायदा उठाया और चोरी की.इस चोरी का पता अगले दिन सुबह चला,जब मंदिर में पूजा करने के लिए पुजारी आए.आपको बता दें कि इस चोरी से पहले भी क्षेत्र के एक देवी मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया था.जिसके आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

कैसे हुई चोरी ?: मंदिर के पुजारी के मुताबिक वो शाम को मंदिर में आरती करने के बाद अपने गांव में चले जाते हैं.क्योंकि वो दूसरी जगह भी पूजा करते हैं.रात में मंदिर में कोई नहीं रूकता. पुजारी ने बताया कि बीती रात को पूजा अर्चना कर मंदिर का पट बंद कर सभी पुजारी अपने घर चले गए.जब सुबह सब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर के मेन गेट का ताला टूटा था. मंदिर के अंदर रखा दान पेटी खुला हुआ था. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

''हम सब रात को पूजा करने के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे. सुबह आकर देखा तो मंदिर का मेन गेट टूटा था.इसके बाद गढ़ी माई मंदिर का भी ताला टूटा था. जहां रखे दानपेटी से चोरी हुई है.''- टूनामणि, प्रधान पुजारी

पुलिस के हाथ खाली: आपको बता दें कि सीतापुर की आराध्यदेवी मां मंगरेल गढ़ी माई मानी जाती है.जिनके मंदिर में चोरी हुई है.इसी मंदिर परिसर में शिव मंदिर और दुर्गा मंदिर का भी ताला टूटा था.वहीं ढोरहा गांव के दुर्गा मंदिर में भी चोरी हुई है.एक ही रात में दो जगह हुई चोरी पुलिस की पोल खोलकर रख दी है.वहीं पुलिस आरोपियों को जल्द तलाशने का दावा कर रही है.

'बीती रात चोरी की घटना हुई है जिसकी जांच की जा रही और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा'- अखिलेश सिंह, थाना सीतापुर

तीन मंदिर में एक साथ चोरी : हैरानी की बात ये है कि चोरों ने तीनों ही मंदिरों में रखे दानपेटी पर हाथ साफ किया है.ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये किसी एक ही चोर का काम है.अब चोर एक है या एक से ज्यादा इस बात की तफ्तीश पुलिस कर रही है.

प्यार का इजहार करने मोबाइल टावर में चढ़ा युवक, नीचे उतारने में जुटे परिजन और पुलिस
Balrampur News: मुआवजे की मांग को लेकर हाईटेंशन टावर पर चढ़ा युवक, पुलिस के छूटे पसीने
भिलाई में मोबाइल टावर पर चढ़ा आदमी, पार्षद और उसके बेटे की गिरफ्तारी की मांग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.