ETV Bharat / state

Ramkumar Toppo Caste Certificate Case: सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो की बढ़ी मुश्किलें, गरमाया जाति प्रमाण पत्र का मामला - सीतापुर विधानसभा क्षेत्र

Ramkumar Toppo Caste Certificate Case:सीतापुर क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमाया हुआ है. इससे बीजेपी प्रत्याशी के टिकट पर भी प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही अगर चुनावी माहौल में ये मामला शांत नहीं हुआ तो क्षेत्र के बीजेपी वोट बैंक पर भी इसका असर पड़ सकता है.

Ramkumar Toppo Caste Certificate Case
सीतापुर क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 25, 2023, 11:16 PM IST

सीतापुर से बीजेपी प्रत्याशी की बढ़ी मुश्किलें

अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी माहौल है. नेता चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इस दौरान सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र का मामला गरमा गया है. दरअसल, जनजाति समाज के पदाधिकारी की ओर से कुछ दिनों पहले हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. याचिका के अनुसार हाई कोर्ट ने रायगढ़ कलेक्टर को रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र की जांच के आदेश दिए थे. इधर, जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला संयोजक बिहारी लाल तिर्की की ओर से सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर मांग की गई है कि रामकुमार टोप्पो के नामांकन की प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए.

जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला संयोजक का बयान : इस बारे में जनजातीय सुरक्षा मंच के जिला संयोजक बिहारी लाल तिर्की का कहना है कि, "बिलासपुर हाईकोर्ट के आदेश पर रायगढ़ कलेक्टर की ओर से रामकुमार टोप्पो के जाति प्रमाण पत्र की जांच की जा रही है. सरगुजा के सीतापुर से रामकुमार टोप्पो की ओर से नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है, जिसमें जांच पूरी होने तक रोक लगाने की हम मांग कर रहे हैं."

Political Fight On Sitapur Seat :पांचवीं बार टिकट मिलने पर अमरजीत भगत का नेतागिरी पर ज्ञान, सैनिक का काम सरहद पर, नेता को चलाने दें देश
Sitapur Elections: सीतापुर में रामकुमार टोप्पो ने कांग्रेस पर लगाया सेना के अपमान का आरोप, अमरजीत भगत पर ऐसे बोला हमला ?
BJP Ticket To Ramkumar Toppo: बीजेपी ने हाईप्रोफाइल सीट सीतापुर से रामकुमार टोप्पो को दिया टिकट, भाजपा के लिए चुनाव जीतना बड़ी चुनौती

बीजेपी को हो सकता है नुकसान: इस बीच क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो भी चुनावी प्रचार कर रहे हैं. उनके जाति प्रमाण पत्र पर जिस तरह से सवाल उठ रहा है. इससे बीजेपी के चुनावी माहौल में खलल पड़ने की संभावना है.वहीं, इसका फायदा कांग्रेस के साथ-साथ क्षेत्र में आप पार्टी को भी मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.