सरगुजा: लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाए जा रहे हैं. मंगलवार को पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. श्रमिकों को स्टेशन से बसों के माध्यम से उनके गृह ग्राम तक भेजने की तैयारी है. जहां उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग श्रमिकों के आने से पहले तैयारियों में जुटा हुआ है. स्टेशन पर सैनिटाइजेशन सहित थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. कोरोना संक्रमित संदिग्ध मिलने पर उसे अस्पताल भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था भी की गई है.
सभी तैयारियों का जायजा लेने के लिए सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर अंबिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. बता दें कि यह ट्रेन केरल से मजदूरों को लेकर आ रही है, जो लगभग 4:30 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ट्रेन में सरगुजा संभाग के श्रमिक हैं, जिसमें जशपुर जिले से 429, बलरामपुर से 74 और सरगुजा से 10 श्रमिक आ रहे हैं.
पढ़ें: कांकेर: ETV भारत की पड़ताल, बाजारों में जमकर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. मंगलवार को अब तक 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 12 राजनांदगांव जिले से और 2 बेमेतरा जिले से हैं. इस तरह प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 235 हो गई है, वहीं 72 मरीज स्वस्थ होकर वापस घर लौट चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अचानक कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है और आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. प्रशासन लगातार लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील कर रहा है.