सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिला अंबिकापुर में एक बार फिर मेडिकल कालेज अस्पताल में बड़ी लापरवाही सामने आई है. सोमवार को गंभीर हालत में एक मरीज को अस्पताल में वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक नहीं मिला.
दरअसल, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आए दिन इस तरह की तस्वीरें दिखने को मिलती है, जिनमें सुविधाओं की कमी झलकती है. सोमवार को एक मरीज को गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला, जिससे मरीज को गोद में उठाकर वार्ड तक पहुंचाया गया.
सिंहदेव के गृह जिला में सुविधाओं का अभाव
बता दें कि ये पहला मामला नहीं है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह जिले से ऐसा मामला सामने आया हो. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही और लचर व्यवस्था की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने सुधार के लिए निर्देश भी दिए हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा.