ETV Bharat / state

सरगुजा: 'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है मजबूर' - chhattisgarh

धान की साधारण किस्म एमटीयू-टेन-टेन के बीज में यह खराबी पाई गई है. इसे लेकर में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव केडीपी राव ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी

'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है मजबूर'
author img

By

Published : May 16, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले धान के बीज में खराबी सामने आई है. बताया जा रहा है कि धान में घून लगा हुआ था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की है.

'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है 'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है मजबूर'मजबूर'

किसानों की शिकायत पर कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता सहकारी समिति गए, जिसके बाद बीज निगम, कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में धान की जांच की गई. जांच में धान को गुणवत्ताविहीन पाया गया.

बीजेपी पर साधा निशाना
राकेश गुप्ता ने बताया की नेशनल सीड कॉरपोरेशन से यह बीज लिया गया था, जो खराब निकला है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए राकेश ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और ऐसा बीज भेजकर किसानों को कर्ज में डूबने पर मजबूर कर रही है.

मामले की होगी जांच
बता दें की धान की साधारण किस्म एमटीयू-टेन-टेन के बीज में यह खराबी पाई गई है. इसे लेकर में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव केडीपी राव ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही खराब धान के बीज को रोका जायेगा.

सरगुजा: प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले धान के बीज में खराबी सामने आई है. बताया जा रहा है कि धान में घून लगा हुआ था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से की है.

'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है 'भाजपा किसानों को खराब बीज भेजकर कर्ज में डूबने पर कर रही है मजबूर'मजबूर'

किसानों की शिकायत पर कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता सहकारी समिति गए, जिसके बाद बीज निगम, कृषि विभाग सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में धान की जांच की गई. जांच में धान को गुणवत्ताविहीन पाया गया.

बीजेपी पर साधा निशाना
राकेश गुप्ता ने बताया की नेशनल सीड कॉरपोरेशन से यह बीज लिया गया था, जो खराब निकला है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए राकेश ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती है और ऐसा बीज भेजकर किसानों को कर्ज में डूबने पर मजबूर कर रही है.

मामले की होगी जांच
बता दें की धान की साधारण किस्म एमटीयू-टेन-टेन के बीज में यह खराबी पाई गई है. इसे लेकर में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव केडीपी राव ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. साथ ही खराब धान के बीज को रोका जायेगा.

Intro:सरगुजा : प्रदेश में सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराए जाने वाले धान के बीज में खराबी सामने आई है। सरगुजा जिले में जब समितियों से किसानों ने धान लिया तो धान में घुन लगा हुआ था, और धान में अलग अलग प्रकार की वेरायटी भी मिली हुई थी, अमूमन घुन गेंहूँ में लगता है धान में नही लेकिन अत्यधिक पुराना हो जाने के बाद धान में भी घुन लग जाते हैं। लिहाजा ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री टी एस सिंह देव से की है।

किसानों की शिकायत पर कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य राकेश गुप्ता समिति गए औऱ बीज निगम, कॄषि विभाग सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में धनकी जांच की गई, जिसमे इस को गुणवत्ता विहीन पाया गया, राकेश गुप्ता ने बताया की सरकारी होने की वजह से सबसे विस्वस्त संस्था नेशनल सीड कारपोरेशन से यह बीज लिया गया था, जो इस तरह खराब निकला है, केंद्र की भाजपा सरकार पर भी इस मामले में हमला बोलते हुये उन्होंने कहा की किसानों की आय दोगुनी करने की बात करते हैं और ऐसा बीज भेजकर किसानों को कर्ज में डूबने पर मजबूर कर रहे हैं।


Body:आपको बतादें की धान की साधारण किस्म एमटीयू-टेन-टेन के बीज में यह खराबी पाई गई है, वहीं इस संबंध में कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव के.डी.पी. राव ने कहा है की वो मामले की जांच कराएंगे, साथ ही खराब धान बीज को रोका जायेगा, उन्होंने साफ तौर पर कहा की प्रदेश में किसानों के किसी भी मामले में कोताही नही बरती जाएगी।


Conclusion:बहरहाल केंद्र की संस्था से खराब धान का बीज छत्तीसगढ़ भेज दिया गया है, और पकड़ में आने के बाद धान का वितरण रोक दिया जाएगा, लेकिन इतनी बडी लापरवाही पर जिम्मेदारी किसकी तय होगी, किसानों के हित में सबसे बड़ा फैसला करने वाले राज्य में किसानों को ऐसा बीज भेजना कही किसी षड्यंत्र का हिस्सा तो नही, कहीं चुनावी दावों औऱ वादों के बीच बदलते राजीनीति रुझानों के तहत तो ये सब नही किया जा रहा है। सवाल कई हैं पर क्या मामले की जांच इस स्तर तक होगी? क्या दोषियों पर बीज अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी?

बाइट01_होश कुमार सिंह (ग्रामीण सफेद शर्ट में, पीछे में पेड़ पौधे)

बाईट02_राम प्रताप सिंह (ग्रामीण, ऑरेंज गमछा, चेक शर्ट)

बाइट03_राकेश गुप्ता (जिला पंचायत सदस्य, सफेद शर्ट, टाइट फ्रेम में)

बाइट04_के.डी.पी. राव (अपर मुख्य सचिव कृषि, सफेद शर्ट, पीछे में इंनोवा खड़ी है)

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.