ETV Bharat / state

सरगुजा : सड़क हादसे में वन विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी की मौत - स्कूटी सवार की मौत

हाईवा और स्कूटी की जोरदार टक्कर में स्कूटी ड्राइवर की मौत हो गई. स्कूटी पर दो व्यक्ति सवार थे, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.

Retired scooty driver dies in road accident in Surguja
सड़क दुर्घटना में रिटायर्ड स्कूटी ड्राइवर की मौत
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: शनिवार को तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार रिटायर्ड कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Retired scooty driver dies in road accident in Surguja
सड़क दुर्घटना में स्कूटी ड्राइवर की मौत

दरअसल, अंबिकापुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा चालक ने दोनों स्कूटी सवार को सरगवां पंचायत से मुख्य सड़क के पेट्रोल पंप के पास जोरदार टक्कर मार दी. चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार हाईवा में फंसकर स्कूटी के साथ कुछ दूर तक घिसटता चला गया और पीछे बैठा व्यक्ति दूर जाकर गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें- अंबिकापुर के मेयर ने किया काउंसिल का गठन, देखें किसे मिला कौन सा प्रभार

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवा को रोककर भाग रहे चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. शहर के मिशन चौक निवासी 65 साल के जीतनराम वन विभाग में चालक के पद से पांच साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे.

सरगुजा: शनिवार को तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार रिटायर्ड कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Retired scooty driver dies in road accident in Surguja
सड़क दुर्घटना में स्कूटी ड्राइवर की मौत

दरअसल, अंबिकापुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा चालक ने दोनों स्कूटी सवार को सरगवां पंचायत से मुख्य सड़क के पेट्रोल पंप के पास जोरदार टक्कर मार दी. चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार हाईवा में फंसकर स्कूटी के साथ कुछ दूर तक घिसटता चला गया और पीछे बैठा व्यक्ति दूर जाकर गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

पढ़ें- अंबिकापुर के मेयर ने किया काउंसिल का गठन, देखें किसे मिला कौन सा प्रभार

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवा को रोककर भाग रहे चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. शहर के मिशन चौक निवासी 65 साल के जीतनराम वन विभाग में चालक के पद से पांच साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे.

Intro:सरगुजा : शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार हाइवा के चालक ने स्कूटी सवार नेवा निवृत कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया। हाइवा की टक्कर से स्कूटी पर पीछे बैठक व्यक्ति तो दूर जा गिरा परन्तु सेवा निवृत्त कर्मचारी स्कूटी समेत कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में रिटायर्ड कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया इसके साथ ही घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवा को रोककर भाग रहे चालक को पड़ने के साथ ही उसकी बेदम पिटाई कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा शव को पीएम उपरांत परिजन के सुपुर्द करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार शहर के मिशन चौक निवासी 65 वर्षीय जीतन राम आ. राम जनम राम वन विभाग में चालक के पद से पांच वर्ष पूर्व सेवा निवृत्त हुए थे। सेवा निवृत्ति के बाद वे घर की खेती बाड़ी का काम करते थे। जीतन राम का सरगवां पंचायत अंतर्गत ग्राम पोड़ीपा में खेती बाड़ी है और बताया जा रहा है कि जीतन राम आज स्कूटी से शिव कुमार के साथ अपने खेत गए हुए थे और दोपहर में स्कूटी से दोनों वापस घर लौट रहे थे।

इस दौरान दोपहर लगभग तीन बजे जैसे ही दोनों स्कूटी सवार सरगवां पंचायत से मुख्य सड़क पर पहुंचे पेट्रोल पम्प के समीप अंबिकापुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक सीजी 15 एसी 3051 के चालक ने तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर के कारण शिव कुमार दूर जा गिरा जबकि जीतन राम हाइवा में फंसकर स्कूटी के साथ कुछ दूर तक घिसटता चला गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस द्वारा घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतक के शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया व शाम तक पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

Body:देश दीपक सरगुजाConclusion:
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.