सरगुजा: शनिवार को तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूटी सवार रिटायर्ड कर्मचारी को अपनी चपेट में ले लिया. इस सड़क हादसे में स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
दरअसल, अंबिकापुर की ओर जा रहे तेज रफ्तार हाईवा चालक ने दोनों स्कूटी सवार को सरगवां पंचायत से मुख्य सड़क के पेट्रोल पंप के पास जोरदार टक्कर मार दी. चालक की लापरवाही से स्कूटी सवार हाईवा में फंसकर स्कूटी के साथ कुछ दूर तक घिसटता चला गया और पीछे बैठा व्यक्ति दूर जाकर गिर गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पढ़ें- अंबिकापुर के मेयर ने किया काउंसिल का गठन, देखें किसे मिला कौन सा प्रभार
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवा को रोककर भाग रहे चालक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया. शहर के मिशन चौक निवासी 65 साल के जीतनराम वन विभाग में चालक के पद से पांच साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे.