सरगुजा: सरगुजा साइंस ग्रुप ने आज पुलिस विभाग को बड़ी संख्या में मास्क उपलब्ध कराया है. साइंस ग्रुप ने पुलिस विभाग को दो हजार मास्क उपलब्ध कराए हैं. सरगुजा साइंस ग्रुप ने अपील की है कि पुलिस लोगों के चालान काटने के बजाए उन्हें मास्क उपलब्ध कराए.
लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर यह शिकायत आ रही थी कि लोग बिना मास्क और हेलमेट लगाए बाहर निकल रहे हैं. ऐसे लोगों पर पुलिस विभाग कार्रवाई कर रही थी. मास्क नहीं लगाए जाने पर पुलिस चालान काट रही है. ऐसे में सरगुजा साइंस ग्रुप ने एएसपी ओम चंदेल से मुलाकत कर उन्हें दो हजार मास्क उपलब्ध कराए हैं.
चालान की जगह दे मास्क
इसके साथ ही ग्रुप ने अपील की है कि लॉकडाउन में लोगों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है और पुलिस उनपर अतिरिक्त चालान भार डाल रही है. ऐसे में पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों को अपनी ओर से यह मास्क उपलब्ध कराए. इसके साथ ही नियमों को नहीं मानने वालों से पुलिस उठक बैठक और अन्य तरीकों से सजा दे सकती है.