ETV Bharat / state

अंबिकापुर: दिल्ली मॉडल की तर्ज पर गद्दीपारा में बनेगा स्कूल - मंत्री टीएस सिंहदेव

शहर के गद्दीपारा में दिल्ली मॉडल की तर्ज पर स्कूल विकसित किया जाएगा. मंत्री सिंहदेव ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

School will be built in Ambikapur on the lines of Delhi model
दिल्ली मॉडल पर बनेगा स्कूल
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: अंबिकापुर शहर के एक स्कूल को दिल्ली के तर्ज पर इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस शासकीय स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की तरह की सुविधा होगी और इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए शहर के एक स्कूल का चयन किया गया है. चयन के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गद्दीपारा स्कूल का स्थल चयन के साथ ही इसके उन्नयन के लिए अधिकारियों से चर्चा करने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

दिल्ली मॉडल पर बनेगा स्कूल

दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई थी कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिल्ली की तर्ज पर एक-एक मॉडल स्कूल को विकसित किया जाना है. इसके लिए शासन की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.

केदारपुर स्कूल का हुआ था चयन

शहर में दिल्ली की तर्ज पर शासकीय स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए पहले केदारपुर स्कूल का चयन किया गया था. लेकिन यहां का इंफ्रास्ट्रचर सही नहीं होने के बाद अब गद्दीपारा शासकीय स्कूल का उन्नयन इंग्लिश मीडियम के रूप में करने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली मॉडल से सीखना चाहिए: सिंहदेव

स्कूल में तीसरी से 12 वीं तक की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम से कराई जाएगी. इसके साथ ही अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को पढ़ाने के लिए बेहतर शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी. शासन के इस फैसले से शासकीय हाई स्कूल ब्रम्हपारा (गद्दी पारा) स्कूल का जीर्णोद्धार किया जाएगा. बहरहाल मंत्री टीएस सिंहदेव बार-बार ये कहते रहे हैं कि दिल्ली सरकार के विकास मॉडल से सबको सीखना चाहिए.

सरगुजा: अंबिकापुर शहर के एक स्कूल को दिल्ली के तर्ज पर इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा. इस शासकीय स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों की तरह की सुविधा होगी और इस इंग्लिश मीडियम स्कूल के लिए शहर के एक स्कूल का चयन किया गया है. चयन के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने गद्दीपारा स्कूल का स्थल चयन के साथ ही इसके उन्नयन के लिए अधिकारियों से चर्चा करने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

दिल्ली मॉडल पर बनेगा स्कूल

दरअसल, शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी गई थी कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में दिल्ली की तर्ज पर एक-एक मॉडल स्कूल को विकसित किया जाना है. इसके लिए शासन की ओर से अधिकारियों को निर्देशित किया गया था.

केदारपुर स्कूल का हुआ था चयन

शहर में दिल्ली की तर्ज पर शासकीय स्कूल को इंग्लिश मीडियम स्कूल के रूप में विकसित करने के लिए पहले केदारपुर स्कूल का चयन किया गया था. लेकिन यहां का इंफ्रास्ट्रचर सही नहीं होने के बाद अब गद्दीपारा शासकीय स्कूल का उन्नयन इंग्लिश मीडियम के रूप में करने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली मॉडल से सीखना चाहिए: सिंहदेव

स्कूल में तीसरी से 12 वीं तक की पढ़ाई इंग्लिश मीडियम से कराई जाएगी. इसके साथ ही अंग्रेजी माध्यम में बच्चों को पढ़ाने के लिए बेहतर शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी. शासन के इस फैसले से शासकीय हाई स्कूल ब्रम्हपारा (गद्दी पारा) स्कूल का जीर्णोद्धार किया जाएगा. बहरहाल मंत्री टीएस सिंहदेव बार-बार ये कहते रहे हैं कि दिल्ली सरकार के विकास मॉडल से सबको सीखना चाहिए.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.