सरगुजा: उन्नीसवें राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में किया. इस प्रतियोगिता का आयोजन 16 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा.
इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, जशपुर, जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, कोंडागांव, कोरिया, रायपुर, राजनांदगांव और सरगुजा जिला सहित कुल 12 जोन के 2 हजार 200 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. प्रत्येक जोन से 100 बालक और 87 बालिकाएं है.
इस प्रतियोगिता को लेकर टी. एस. सिंहदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेल के स्तर को सुधारने के लिए और खेल प्रतिभा को निखारने के लिए राज्य शासन विभिन्न स्तर पर ठोस पहल कर रही है. खेल प्रतिभाओं का कम उम्र में ही पहचान बनाना यह बहुत अच्छी बात है. आने वाले दिनों में खेल के प्रति गंभीरता एवं समर्पित भाव से खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश में राज्य शासन द्वारा खेल प्राधिकरण के गठन का निर्णय लिया गया है.साथ ही टीएस सिंहदेव ने यह भी कहा कि अलग-अलग जगहों पर कोचेस की व्यवस्था होगी.