सरगुजा: प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में रविवार को जिलेभर में मिले सबसे अधिक 173 कोरोना संक्रमितों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. सरगुजा में लगभग 200 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान सोमवार को हुई है. इसके साथ ही मौत का सिलसिला भी जारी है. दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक होम आइसोलेशन में था, जबकि दूसरा मरीज निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा था.
बच्चों को कोरोना से बचाने इन बातों का रखें विशेष ध्यान
होम आइसोलेशन में था बुजुर्ग
शहर के बौरीपारा निवासी 79 साल के एक बुजुर्ग लगभग पांच दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे. परिजनों की मांग पर उन्हें होम आइसोलेशन में रखकर उनका इलाज किया जा रहा था. डॉक्टरों के मुताबिक, पांच दिनों तक उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन भी 95-96 के बीच चल रहा था, लेकिन बीती रात अचानक बुजुर्ग की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एक दिन में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 200 पर
दूसरी मौत सुबह 9 बजे हुई. कोरोना संक्रमित का शहर के निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गई. सोमवार को कोरोना से दो मौत होने के साथ ही इस साल के कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकॉर्ड भी टूट गया है. सोमवार को देर शाम तक 189 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए, जबकि रविवार को 173 कोरोना मरीजों के अलावा देर रात 10 अन्य मरीजों की पहचान हुई थी. इस हिसाब से आज एक दिन में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा करीब 200 तक पहुंच गया है. बड़ी बात यह है कि संक्रमितों में से 112 केस सिर्फ शहरी क्षेत्र में हैं. बतौली में 9, सीतापुर में 23, लखनपुर में 9, लुंड्रा में 13, मैनपाट में 11 और उदयपुर में 12 केस मिले हैं, जबकि राज्य स्तरीय आंकड़ा मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है. बलरामपुर जिले में आज 20 नए कोरोना मरीज मिले हैं.