सरगुजा जिले के अंबिकापुर की जनता का मिजाज और लोगों का मत जो सामने आया है, वो फिलहाल भाजपा के लिए बड़ी राहत वाला है. वहीं कांग्रेस के कद्दावर मंत्री टीएस सिंह देव के गढ़ से इस तरह का परिणाम कांग्रेस की चिंता जरूर बढ़ा सकती है.
सरगुजा लोकसभा सीट से वर्तमान में बीजेपी के कमलभान सिंह मरावी सांसद हैं. लोगों का कहना है कि, कमलभान सिंह अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं. बावजूद इसके अंबिकापुर की जनता की प्रधानमंत्री मोदी पहली पसंद बने हैं. हालांकि, कई लोगों के पास मोदी को चुनने की वजह पता नहीं है, लेकिन मोदी की लोकप्रियता ऐसी है कि, अंबिकापुर के लोग एक बार फिर पीएम मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं.
हालांकि, कुछ नये वोटरों के दिल में प्रियंका गांधी ने कुछ खास जगह बनाई है, लोकिन प्रधानमंत्री के रूप में वो भी फिलहाल पीएम मोदी को ही एक बार फिर देखना चाहते हैं. यूथ आइकॉन होने की वजह से प्रियंका इनकी फेवरेट हैं.
यह खबर कांग्रेस और खासकर मंत्री टीएस सिंह देव की चिंता बढ़ाने वाली है. अभी हाल ही में विधानसभा चुनाव में सरगुजा संसदीय सीट की 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा अपना खाता भी नहीं खोल सकी थी, और भाजपा के विधायक प्रत्याशियों की हार का अंतर भी बड़ा रहा है. ऐसे में लोगों की पसंद पीएम मोदी का होना कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है. 2013 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने सरगुजा की 8 में से 7 सीटों पर कब्जा किया था. वहीं 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस यह लोकसभा सीट हार गई थी, लेकिन उस समय कांग्रेस के विधायकों की जीत का अंतर बहुत अधिक नहीं था.