सरगुजा : जिला कांग्रेस कमेटी ने अंबिकापुर में केंद्र सरकार की नीतियों और देश की गिरती अर्थव्यवस्था के विरोध में एक दिन का धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी के बढ़ते स्तर के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पढे़ं : उद्धव के जवाब में बोले फडणवीस - क्या तय हुआ था, सही समय आने पर बताएंगे
कांग्रेस ने यह प्रदर्शन अंबिकापुर के गांधी चौक में किया. इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक ने केंद्र की सरकार की विफलताओं को बताते हुए कहा इनकी नीतियों से देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. इस सरकार के शासन में ऐसा लगने लगा है कि जैसे देश अंग्रेजों का गुलाम है. आज हम कुछ पूंजीपतियों के गुलाम हैं.