अंबिकापुर : गांधीनगर पुलिस ने शिक्षा विभाग में पदस्थ मोहन लाल यादव से चार हजार की लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. 14 अगस्त की रात को आरोपी ने फर्जी ट्रैफिक पुलिस बनकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
ट्रैफिक पुलिस बनकर दिया था वारदात को अंजाम
मोहर लाल यादव ने बताया कि आरोपी ने ट्रैफिक पुलिस के रूप में तलाशी ली और गाड़ी जब्त करने की बात कही, जिससे वे घबरा गए. मामले को कुछ रुपए लेकर निपटाने की बात कही. इसके बाद आरोपी ने एटीएम से 4 हजार रुपए निकलवाए और रुपए लूट कर भाग गया.
पढें : फरार कैदी के मौत के मामले पर सियासत जारी, बीजेपी ने शुरू की जांच
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
मोहर लाल को जब एहसास हुआ कि वह लूट का शिकार हो गया. तो उसने गांधीनगर थाने जाकर मामले की शिकायत की. गांधीनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 'आरोपी पहले भी कई बार लूट और चोरी के मामले में जेल जा चुका है'.