सरगुजा: सरगुजा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों युवक मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर से भटगांव के लिए कमल कुशवाहा और योगेश राजवाड़े बाइक पर रवाना हुए थे. तभी सोनगरा जंगल के पास उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत मौके पर हो गई. जबकि दूसरे शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया
हाल ही में फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवक प्राइवेट कंपनियों में नौकरी कर रहे थे. लेकिन इस हृदय विदारक घटना से दोनों युवकों के परिजनों को गहरा आघात पहुंचा. अस्पताल में परिजन बिलख रहे थे. बताया जा रहा है कि जो युवक बाइक चला रहा था उसने हेलमेट पहना था. फिर भी वह हादसे का शिकार हो गए.
सोनगरा के पास तुलसी नाले के नजदीक यह हादसा हुआ है. यह स्थान दुर्घटनाओं का प्रतीक बन चुका है. इस मार्ग पर यही चिन्हित स्थान है. जहां दुर्घटना अधिक होती है. यहां होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है. अब ऐसा सड़क की डिजाइन की वजह से होता है या फिर कोई और कारण है. यातायात विभाग को दुर्घटना रोकने के प्रयास में इस दिशा में भी सोचना चाहिए.
बाइक पर घर से निकले थे नौकरी के लिए रास्ते में मिली मौत ?
सरगुजा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों युवक मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं
सरगुजा: सरगुजा में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है. यहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. दोनों युवक मेडिकल क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की दोपहर अंबिकापुर से भटगांव के लिए कमल कुशवाहा और योगेश राजवाड़े बाइक पर रवाना हुए थे. तभी सोनगरा जंगल के पास उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में एक शख्स की मौत मौके पर हो गई. जबकि दूसरे शख्स ने अस्पताल में दम तोड़ दिया
हाल ही में फार्मेसी की पढ़ाई पूरी करने के बाद युवक प्राइवेट कंपनियों में नौकरी कर रहे थे. लेकिन इस हृदय विदारक घटना से दोनों युवकों के परिजनों को गहरा आघात पहुंचा. अस्पताल में परिजन बिलख रहे थे. बताया जा रहा है कि जो युवक बाइक चला रहा था उसने हेलमेट पहना था. फिर भी वह हादसे का शिकार हो गए.
सोनगरा के पास तुलसी नाले के नजदीक यह हादसा हुआ है. यह स्थान दुर्घटनाओं का प्रतीक बन चुका है. इस मार्ग पर यही चिन्हित स्थान है. जहां दुर्घटना अधिक होती है. यहां होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर लोगों की मौत हो जाती है. अब ऐसा सड़क की डिजाइन की वजह से होता है या फिर कोई और कारण है. यातायात विभाग को दुर्घटना रोकने के प्रयास में इस दिशा में भी सोचना चाहिए.
TAGGED:
road accident in surguja