सरगुजा: जजगा मोड़ के पास बुधवार को शाम 7:15 बजे अंबिकापुर से रायपुर जा रही एंबुलेंस पलट गई. एंबुलेंस में कुल 5 लोग सवार थे, सड़क हादसे में घायल मरीज शीतल सिंह को परिजन अंबिकापुर से रायपुर ले जा रहे थे. तभी गाड़ी नवापारा ढलान जजगा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.
![road accident in sarguja](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-02-accidant-breaking-7206271_26082020205635_2608f_1598455595_84.jpg)
दुर्घटना में एक व्यक्ति को हल्की चोटें आई है. वहीं इस घटना में पहले से घायल शीतल सिंह की तबीयत और खराब हो गई. घटना की सूचना पर 108 पहुंची जिसके माध्यम से घायल को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है.
पढ़ें- कार ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, CCTV में कैद हुई घटना
दरअसल, शीतल सिंह सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे और चोट गंभीर होने की वजह से उनके परिजन इलाज के लिए उन्हें रायपुर लेकर जा रहे थे. लेकिन शीतल सिंह को रायपुर लेकर जा रही एंबुलेंस ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद शीतल सिंह की हालत और बिगड़ गई है. एंबुलेंस में 5 अन्य लोग सवार थे, अच्छी बात रही कि सभी सुरक्षित हैं. एक को मामूली चोट आई है.