सरगुजा: अंबिकापुर शहर की प्रमुख समस्या में से एक बदहाल सड़कों के नवीनीकरण और मरम्मत की ओर गंभीरता दिखाते हुए नगर निगम ने सड़कों पर डामरीकरण के लिए 3 करोड़ की स्वीकृति दी है. यहां के लोग लंबे समय से सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं.
बदहाल सड़क के मुद्दे को MIC (मेयर इन काउंसिल) की बैठक में शामिल किया गया. बैठक में शामिल सभी सदस्यों ने बदहाल सड़कों के मरम्मत और डामरीकरण के मामले में सहमति जताते हुए इस कार्य को जल्द शुरू करने की बात कही है.
शहीद स्मृति स्थल बनेगा
एमआईसी की बैठक में जिले भर के शहीद जवानों की याद में शहीद स्मृति स्थल बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया है. यहां शहीदों की मूर्तियां स्थापित की जाएगी. वहीं शहीद स्मृति स्थल पर सेना के पुराने टैंक भी रखे जाएंगे.
पढ़ें : रायपुर : मदरसे से भागे तीनों बच्चे बिलासपुर में मिले
11 अन्य प्रस्ताव भी पास
बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था के ठेके को बढ़ाए जाने के मुद्दे पर भी सहमति जताई गई. अब अंबिकापुर नगर निगम भवन निर्माण के दौरान निकलने वाले मलबे के निपटारे को लेकर टोल फ्री नंबर भी जारी करने की तैयारी में है. जिससे मलबे का तत्काल निपटारा किया जाएगा. इसके साथ ही एलईडी, स्ट्रीट लाइट, शिपिंग मशीन, तालाब सौदर्यीकरण जैसे करीब 11 प्रस्तावों पर अंबिकापुर नगर निगम की एमआईसी की टीम ने सहमति जताई है.