अंबिकापुर: पुलिस कस्टडी से फरार युवक की मौत और आबकारी विभाग की हिरासत में एक आदिवासी युवक की मौत के मामले में केन्द्रीय जनजाति कल्याण राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह से उनके नई दिल्ली स्थित कार्यालय में मुलाकात की.
बीते 22 जुलाई को पुलिस विभाग के सायबर सेल की अभिरक्षा में आदिवासी युवक पंकज की संदेहास्पद मौत हो गई थी. वहीं कवर्धा के आबकारी पुलिस अभिरक्षा में एक युवक की मौत हो गई.
शाह से मिली रेणुका
इन मामलों को लेकर रेणुका सिंह ने अमित शाह से मुलाकात की. रेणुका ने अंबिकापुर की घटना सहित पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में पुलिस अभिरक्षा में पिछले छह महीनों में हुई लगभग सात संदिग्ध मौतों का उल्लेख कर प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर होने के संबंध में रिपोर्ट मंगाने और घटनाओं की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया.
गृहमंत्री ने दिया आश्वासन
चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए घटना पर संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.