सरगुजा : व्यापारियों की मांग पर सरगुजा वासियों को लॉकडाउन में बड़ी राहत मिलने वाली है. प्रशासन के इस आदेश के बाद लगभग पूरा बाजार ही खुल जाएगा. हालांकि दुकानों के संचालन के लिए दिन और समय निर्धारित किया गया है.
![Relief in sarguja lockdown all shops will open for a fixed time](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-03-lockdowne-7206271_10052020201021_1005f_1589121621_938.jpg)
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि 'सरगुजा जिले की सभी दुकानें तय समयावधि के लिए खोली जाएंगी. इस दौरान व्यापारियों को सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क धारण, सैनिटाइजर का उपयोग आदि का सख्ती से पालन करना होगा'.
व्यापारिक संगठनों ने मंत्री से की मुलाकात
बता दें कि 8 मई को अंबिकापुर में विभिन्न व्यवसायिक संगठनों के अध्यक्षों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात की थी. व्यापारियों ने ग्रीन जोन में सभी दुकानें खोलने की अनुमति के लिए मंत्री से अनुरोध किया था. व्यापारियों ने वर्तमान आर्थिक परिस्थितियों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि 'सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा,सभी व्यापारियों से बात करने के बाद उनकी परिस्थितियों को समझते हुए मंत्री अमरजीत ने समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया था'.
व्यापारियों ने की थी मांग
मंत्री अमरजीत ने इस बारे में कलेक्टर से बात भी की थी. परिस्थितियों का आंकलन करने के बाद मंत्री ने सरगुजा कलेक्टर सारांश मित्तर को यथोचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए. व्यापारियों की मांग थी कि सरगुजा जिले के ग्रीन जोन में कपड़ा, बर्तन और अन्य दुकानों को भी तय समय के लिए खोलने की अनुमति प्रदान की जाए. जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार हो सके. लिहाजा सरगुजा को अब ग्रीन जोन में होने का फायदा मिलने जा रहा है.
बरतनी होगी सावधानी
इन सब के बीच बाजार खुलने के उत्साह में व्यापारियों और लोगों को सावधानी बरतनी होगी. अगर नियमों के पालन में य सोशल डिस्टेंसिंग में जरा भी चूक हुई तो इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है.