ETV Bharat / state

Ambikapur latest news सरगुजा में सिर्फ एक कॉल पर मिलेगा ब्लड, रेड क्रॉस सोसायटी ने शुरु की सेवा - surguja latest news

यदि आप अंबिकापुर या शहर के आसपास रहते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी जरुरी है. क्योंकि कभी भी मेडिकल इमरजेंसी होने पर Helpline number पर सम्पर्क करके ब्लड के उपलब्धता की जानकारी मिल सकती है. Red Cross Society और ब्लड बैंक की पहल पर मरीज के परिजन इस सुविधा से आसानी से ब्लड ले Red Cross Society started blood bank service सकेंगे. इतना ही नही बल्कि रक्त दाता भी रक्तदान करने के लिये Ambikapur medical collage के नंबर पर फोन कर सकते हैं. इस सुविधा से आप आसानी से दलालों के चक्कर से बच सकते हैं.Ambikapur latest news

Ambikapur medical collage
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक हेल्पलाइन नंबर जारी
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर : इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़ने पर कई बार मरीज के परिजन दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं. ऐसे में दलाल भारी कीमत पर जरुरत मंद को ब्लड उपलब्ध कराते हैं. इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए Ambikapur medical collage और रेड क्रॉस सोसायटी ने ब्लड बैंक हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरु की है.जिसमें कॉल करके कोई भी जरुरतमंद आसानी से खून प्राप्त कर सकता है.

मरीज के परिजनों को होगी सुविधा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरुरत के समय ब्लड बैंक से ब्लड की उपलब्धता आसानी से मिल जाएगी. जानकारी लेने के लिए अब लोगों को अनावश्यक भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग और रेड क्रॉस सोसायटी ने पहल करते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

क्या है हेल्पलाइन नंबर : 07774223596 इस नंबर पर जानकारी लेकर लोग अस्पताल में ब्लड की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर सकते हैं. यदि अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं है तो रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन ब्लड उपलब्ध कराने में सहायता भी करेगा. राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध अस्पताल में संभाग भर से मरीज आते हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय समय पर ब्लड की आवश्यकता पड़ती है. कई बार इसके लिए मरीजों के परिजन को परेशान होते देखा गया है. लेकिन अब नंबर जारी होने से परिजन अनावश्यक रुप से नहीं भटकेंगे.

ये भी पढ़ें: काम की खबर : कैसे बनता है दिव्यांगता सर्टिफिकेट, जानें नियम और लाभ


दिन में कितने घंटे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर : प्रदेश के minister of health टीएस सिंहदेव और Red Cross Society के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की पहल पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्य और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विकास ने एक हेल्प लाइन नंबर की स्थापना की है. अस्पताल प्रबंधन ने एक लैंड लाइन नंबर जारी किया. जो 24 घंटे चालू रहेगा.यदि किसी वार्ड में मरीज के लिए ब्लड की आवश्यकता है तो व्यक्ति उस नंबर पर फोन कर ब्लड बैंक से ब्लड की उपलब्धता की जानकारी ले सकता है.surguja latest news

ब्लड डोनर भी कर सकते हैं कॉल : ब्लड बैंक में संबंधित ग्रुप का ब्लड मौजूद नहीं है तो वहां से रक्त दानदाता की जानकारी और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इस हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर आम नागरिक भी अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

अंबिकापुर : इमरजेंसी में ब्लड की जरूरत पड़ने पर कई बार मरीज के परिजन दलालों के चक्कर में फंस जाते हैं. ऐसे में दलाल भारी कीमत पर जरुरत मंद को ब्लड उपलब्ध कराते हैं. इस तरह के बढ़ते मामलों को देखते हुए Ambikapur medical collage और रेड क्रॉस सोसायटी ने ब्लड बैंक हेल्पलाइन नंबर की सुविधा शुरु की है.जिसमें कॉल करके कोई भी जरुरतमंद आसानी से खून प्राप्त कर सकता है.

मरीज के परिजनों को होगी सुविधा : अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जरुरत के समय ब्लड बैंक से ब्लड की उपलब्धता आसानी से मिल जाएगी. जानकारी लेने के लिए अब लोगों को अनावश्यक भटकना नहीं पड़ेगा. अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग और रेड क्रॉस सोसायटी ने पहल करते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

क्या है हेल्पलाइन नंबर : 07774223596 इस नंबर पर जानकारी लेकर लोग अस्पताल में ब्लड की उपलब्धता की जानकारी हासिल कर सकते हैं. यदि अस्पताल के ब्लड बैंक में ब्लड उपलब्ध नहीं है तो रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन ब्लड उपलब्ध कराने में सहायता भी करेगा. राजमाता श्रीमती देवेंद्र कुमारी सिंहदेव शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सम्बद्ध अस्पताल में संभाग भर से मरीज आते हैं. अस्पताल में आने वाले मरीजों को समय समय पर ब्लड की आवश्यकता पड़ती है. कई बार इसके लिए मरीजों के परिजन को परेशान होते देखा गया है. लेकिन अब नंबर जारी होने से परिजन अनावश्यक रुप से नहीं भटकेंगे.

ये भी पढ़ें: काम की खबर : कैसे बनता है दिव्यांगता सर्टिफिकेट, जानें नियम और लाभ


दिन में कितने घंटे काम करेगा हेल्पलाइन नंबर : प्रदेश के minister of health टीएस सिंहदेव और Red Cross Society के चेयरमैन आदित्येश्वर शरण सिंहदेव की पहल पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी आर्य और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. विकास ने एक हेल्प लाइन नंबर की स्थापना की है. अस्पताल प्रबंधन ने एक लैंड लाइन नंबर जारी किया. जो 24 घंटे चालू रहेगा.यदि किसी वार्ड में मरीज के लिए ब्लड की आवश्यकता है तो व्यक्ति उस नंबर पर फोन कर ब्लड बैंक से ब्लड की उपलब्धता की जानकारी ले सकता है.surguja latest news

ब्लड डोनर भी कर सकते हैं कॉल : ब्लड बैंक में संबंधित ग्रुप का ब्लड मौजूद नहीं है तो वहां से रक्त दानदाता की जानकारी और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराई जाएगी. इसके साथ ही इस हेल्प लाइन नंबर पर सम्पर्क कर आम नागरिक भी अपना ब्लड डोनेट कर सकते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.