सरगुजा: पुलिस रेंज सरगुजा के पद से केसी अग्रवाल के रिटायर होने के बाद खाली पड़े सरगुजा आईजी के पद पर 2 बार राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित 2003 बैच के आईपीएस रतन लाल डांगी ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है.
ज्वॉइन करते ही आईजी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक की और क्षेत्र की जानकारी लेने के साथ ही पुलिसिंग के तरीकों से अवगत कराया. इसके बाद आईजी ने पत्रकारों के साथ बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं और पुलिस की चुनौती और कार्यप्रणाली पर चर्चा की.
आम जनता के साथ बेहतर तालमेल रखना होगा
इस दौरान आईजी रतन लाल डांगी ने स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस में वीआईपी कल्चर उनके क्षेत्राधिकार में नहीं चलेगा. पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को आम जनता के साथ बेहतर तालमेल रखना होगा, ताकि कोई पुलिस से डरे नहीं बल्कि बेझिझक होकर पुलिस को अपनी पीड़ा बता सके. महिला और छात्रों की सुरक्षा बेहतर कानून व्यवस्था के संचालन के साथ उनकी प्राथमिकताओं में 2 अहम चीजें रहने वाली है.
युवाओं पर टिका है देश का भविष्य
नए आईजी ने कहा कि युवाओं पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है. इसलिए वो कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से युवाओं को शिक्षित और जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही खाकी की छवि सुधारने की दिशा में अब सरगुजा रेंज के पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को आम जनता से मेल मिलाप रखना होगा. जनता से संवादहीनता नए आईजी बर्दास्त नहीं करने वाले हैं, उनका सीधा कहना है कि जनता की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर काम करें.