सरगुजा: भिट्ठीकला गांव में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने शिकायत की थी कि, आरोपी उसका अश्लील वीडियो बनाकर दैहिक शोषण कर रहा है. आरोपी ने ये वीडियो महिला के रिश्तेदार को भेज दिया था और शादी का दबाव बनाए जाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था.
पढ़ें-कोंडागांव: पुलिस ने कब्र खोदकर निकाली नाबालिग लड़की की लाश, इलाके में हड़कंप
मणिपुर चौकी अंतर्गत ग्राम भिट्ठीकला निवासी एक महिला पति से अलग होकर रहती थी. इस दौरान उसका एक युवक से प्रेम संबंध हो गया था. युवक ने महिला को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया और फिर बाद में शादी से मुकर गया. इस दौरान युवक ने महिला का अश्लील वीडियो बना लिया था और फिर वह उसे शादी का दबाव बनाने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता था.आरोपी युवक ने महिला के अश्लील वीडियो को उसके एक रिश्तेदार को भेज दिया था साथ ही उसे यह धमकी दी थी कि अगर उन्होंने शादी का फिर से दबाव बनाया तो वह उस वीडियो को सभी जगह वायरल कर देगा.
महिला ने की थी शिकायत
शादी का झांसा देकर दैहिक शोषण करने और फिर उसका अश्लील वीडियो भेजने की शिकायत महिला ने मणिपुर चौकी पुलिस से की थी. महिलाओं के साथ लगातार हो रहे दुष्कर्म की घटनाओं को देखते हुए आईजी ने त्वरित कार्रवाई को लेकर दिए.निर्देश के बाद कोतवाली पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया था. इस मामले में पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही थी और जांच के बाद पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.