सरगुजा: मानवीय संवेदनाएं किस हद तक मर चुकी हैं. इसका अंदाजा लगातार सामने आने वाली घटनाओं से लगाया जा सकता है. यहां दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग की मां ने उसके बच्चे को बेच दिया. महिला ने अपना नाती ऐसे दंपति को बेचा है, जिसकी 5 बेटियां हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने नाबालिग की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की. नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी, नवजात को बेचने वाली नानी और खरीदने वाले दंपति की गिरफ्तारी हो चुकी है.
प्रसूता नाबालिग और अविवाहिता थी. पुलिस के अनुसार किशोरी की मुलाकात झारखंड के बरगड़ पीतांबर सिंह उर्फ पटेल से हुई थी. दोनों के बीच प्रेम संबंध हुआ. युवक ने किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ जून 2020 में दुष्कर्म किया और फिर अगले ही दिन वह किशोरी को लेकर अपने गांव बरगड़ चला गया. किशोरी जब गर्भवती हो गई तो उसे वापस डिगमा लेकर आया. दो महीने पहले अचानक युवक फरार हो गया. इस दौरान उसने किशोरी से भी बातचीत बंद कर दी.
3 साल की मासूम बेटी को सौतेले पिता ने बनाया हवस का शिकार
नाबालिग को प्रसव पीड़ा होने के बाद मां ने उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां मेजर ऑपरेशन के बाद उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था. बच्चे के जन्म के बाद महिला को नवजात समेत डिस्चार्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार जन्म के बाद प्रसूता को उसकी मां डिगमा स्थित घर ले गई थी. उसे घर में एक कमरे में बंद किया और नवजात को अपने साथ लेकर चली गई. इसी दौरान पड़ोस के लोगों को बच्चे के जन्म और प्रसूता की जानकारी हुई. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि जन्म के बाद से ही महिला ने अपने बच्चे को नहीं देखा है. जब पुलिस ने महिला की मां को पकड़कर पूछताछ की तो उसने यह कबूल किया है कि उसने नवजात को किसी दूसरे व्यक्ति को 7 हजार रुपए में बेच दिया है.
तोरवा हत्याकांड: आरोपियों को कड़ी सजा देने की साहू समाज ने की मांग
नाबालिग की मांं ने बेटी का प्रसव तो कराया लेकिन लोक लाज के डर से वह बच्चा नहीं चाहती थी. अस्पताल में महिला के बगल में ही एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया था. बेटे की चाह में इस दंपति को इस बार 5 वीं बेटी पैदा हुई थी. ये दंपति बेटा चाहता था, लिहाजा इन्होंने नाबालिग के बेटे को उसकी नानी से ले लिया. नाबालिग के साथ यौन शोषण करने वाले पर भी पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.