सरगुजा: सीतापुर थाना क्षेत्र में 16 साल की नाबालिग लड़की से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस सामने आया है. नाबालिग परिजनों के साथ सीतापुर थाना पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत के आधार पर सीतापुर पुलिस ने तेलाईधार निवासी आरोपी पूतन उर्फ बाबू चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है. सीतापुर थाना प्रभारी रूपेश नारंग ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से आरोपी पूतन उर्फ बाबू चौहान ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बढ़ रही नाबालिग लड़कियों से रेप की वारदातें
वारदात के बाद से नाबालिग काफी सहमी हुई थी और उसने परेशान होकर पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल इसकी शिकायत सीतापुर पुलिस थाना में दर्ज कराई. पिछले कुछ दिनों में नाबालिग लड़कियों से रेप की वारदातें लगातार सामने आ रही है. सोमवार को ही जशपुर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दुलदुला पुलिस ने आरोपी के खिलाप पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
पढ़ें-कोंडागांव: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
एक दिन पहले ही बिलासपुर में नाबालिग को शादी का झांसा देकर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसी दिन कोंडागांव में भी शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया था.