ETV Bharat / state

सरगुजा में राम वन गमन पथ: रामगढ़ में स्थापित होगी भगवान राम की विशाल प्रतिमा

सरगुजा के रामगढ़ में राम वन गमन पथ के तहत प्रभु श्रीराम की विशाल प्रतिमा लगाई जाएगी. इस प्रतिमा का निर्माण कैसे होगा. कैसे राम वन गमन पथ को यहां मजबूती मिलेगी. जानिए इस रिपोर्ट में.

Ram Van Gaman Path in Surguja
सरगुजा में राम वन गमन पथ
author img

By

Published : May 25, 2022, 8:06 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : राम वन गमन परिपथ बनाने के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार इस परिपथ के महत्वपूर्ण स्थलों के विकास में भी आगे बढ़ रही है. रामगढ़ में भगवान राम की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसके साथ ही रामगढ़ को पर्यटकों के हिसाब से आकर्षक बनाया जाएगा. इस काम के लिये वन विभाग और टूरिज्म डिपार्टमेंट दोनों मिलकर काम करेंगे.

सरगुजा में राम वन गमन पथ
6 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगी राम भगवान की मूर्ति: सरगुजा के रामगढ़ को विकसित करने के लिये लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था. इस कार्य के लिए 6.66 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है. काम शुरू करने के लिये 2.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी आ चुकी है. वन विभाग, टूरिज्म डिपार्टमेंट सहित डीएम मद से भी यहां निर्माण कार्य किया जाएगा.

25 फीट ऊंची होगी भगवान राम की मूर्ति: रामगढ़, राम वन गमन परिपथ का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अब इसे पर्यटन औऱ धार्मिक दोनों लिहाज से विकसित किया जा रहा है. यहां भगवान राम की 25 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा. प्रतिमा जिस स्थान पर रहेगी वहां 100 हेक्टेयर का ओपन कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके साथ ही कॉटेज, शॉपिंग स्टॉल भी बनाये जायेंगे. भगवान राम के भव्य मुख्य द्धार का भी यहां निर्माण होगा.

ये भी पढ़ें: आषाढ़ माह के पहले दिन और रामगढ़ पर्वत का है गहरा संबंध, जानिए क्या है मान्यता?



सरगुजा से कितनी दूरी पर स्थित है रामगढ़: संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित है रामगढ़ पर्वत. मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम यहां आए थे और अपनी सेना के साथ यहीं पर विश्राम किया था. इस पर्वत पर कई अलग अलग गुफाएं हैं. माना जाता है कि राम लक्ष्मण सीता इन गुफाओं में निवास करते थे. इन गुफाओं में मिलने वाले छिद्र इनके इंटरकनेक्ट होने के दावे की पुष्टि करते हैं.


एक दूसरे से जुड़ी थी गुफाएं: किदवंती है कि एक गुफा से दूसरी गुफा में संवाद स्थापित करने के लिये गुफाओं में लंबा छिद्र कर गुफाओं को आपस मे इंटरकनेक्ट किया गया था. जो आज के मोबाइल फोन जैसा काम करता था. इसलिए यहां स्थित गुफाओं को सीताबेंगरा और लक्षमण बेंगरा कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: भगवान राम और माता सीता ने जहां बिताया था वनवास, वहां मेले में पहुंचे लोग


रामगढ़ पर्वत पर मौजूद हैं नाट्यशाला: रामगढ़ पर्वत पर जाने पर सबसे पहले एक नाट्यशाला दिखाई देती है. जिसे देखकर ही लगता है कि, किसी बड़े आयोजन के लिये यहां मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई होगी. नाट्यशाला में जाने पर वहां पर गूंजती आवाज साउंड सिस्टम का अहसास कराती है. इन अद्भुत खूबियों की वजह से यह भी माना जाता है कि भरत मुनि ने इसी नाट्यशाला से प्रभावित होकर नाट्य शास्त्र की रचना की थी.



रामगढ़ में मेघदूत की हुई थी रचना !: मान्यता यह भी है कि इसी पर्वत पर बैठकर महाकवि कालिदास ने महाकाव्य मेघदूतम की रचना यहीं की थी. विरह में वो मेघों (बादलों) में पत्र लिख रहे थे और वो मेघ यहां से संदेशा लेकर जा रहे थे. इस अद्भुत संयोग को भी रामगढ़ से जोड़ा जाता है. जब कालिदास पत्नी विरह में मेघ ओर पत्र लिख रहे थे वो दिन भी आषाढ़ महीने का पहला दिन था. काले घने मेघ आसमान में उमड़ रहे थे. इसलिए हर वर्ष जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग आषाढ़ महीने के पहले दिन यहां विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजन कराता है. जिसमे देश भर के साहित्यकार रामगढ़ पर अपने अपने शोध प्रस्तुत करते हैं.

सरगुजा : राम वन गमन परिपथ बनाने के बाद अब छत्तीसगढ़ सरकार इस परिपथ के महत्वपूर्ण स्थलों के विकास में भी आगे बढ़ रही है. रामगढ़ में भगवान राम की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी इसके साथ ही रामगढ़ को पर्यटकों के हिसाब से आकर्षक बनाया जाएगा. इस काम के लिये वन विभाग और टूरिज्म डिपार्टमेंट दोनों मिलकर काम करेंगे.

सरगुजा में राम वन गमन पथ
6 करोड़ से ज्यादा की लागत से बनेगी राम भगवान की मूर्ति: सरगुजा के रामगढ़ को विकसित करने के लिये लगभग साढ़े आठ करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था. इस कार्य के लिए 6.66 करोड़ की स्वीकृति मिल चुकी है. काम शुरू करने के लिये 2.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त भी आ चुकी है. वन विभाग, टूरिज्म डिपार्टमेंट सहित डीएम मद से भी यहां निर्माण कार्य किया जाएगा.

25 फीट ऊंची होगी भगवान राम की मूर्ति: रामगढ़, राम वन गमन परिपथ का महत्वपूर्ण हिस्सा है. अब इसे पर्यटन औऱ धार्मिक दोनों लिहाज से विकसित किया जा रहा है. यहां भगवान राम की 25 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा. प्रतिमा जिस स्थान पर रहेगी वहां 100 हेक्टेयर का ओपन कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके साथ ही कॉटेज, शॉपिंग स्टॉल भी बनाये जायेंगे. भगवान राम के भव्य मुख्य द्धार का भी यहां निर्माण होगा.

ये भी पढ़ें: आषाढ़ माह के पहले दिन और रामगढ़ पर्वत का है गहरा संबंध, जानिए क्या है मान्यता?



सरगुजा से कितनी दूरी पर स्थित है रामगढ़: संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर स्थित है रामगढ़ पर्वत. मान्यता है कि 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम यहां आए थे और अपनी सेना के साथ यहीं पर विश्राम किया था. इस पर्वत पर कई अलग अलग गुफाएं हैं. माना जाता है कि राम लक्ष्मण सीता इन गुफाओं में निवास करते थे. इन गुफाओं में मिलने वाले छिद्र इनके इंटरकनेक्ट होने के दावे की पुष्टि करते हैं.


एक दूसरे से जुड़ी थी गुफाएं: किदवंती है कि एक गुफा से दूसरी गुफा में संवाद स्थापित करने के लिये गुफाओं में लंबा छिद्र कर गुफाओं को आपस मे इंटरकनेक्ट किया गया था. जो आज के मोबाइल फोन जैसा काम करता था. इसलिए यहां स्थित गुफाओं को सीताबेंगरा और लक्षमण बेंगरा कहा जाता है.

ये भी पढ़ें: भगवान राम और माता सीता ने जहां बिताया था वनवास, वहां मेले में पहुंचे लोग


रामगढ़ पर्वत पर मौजूद हैं नाट्यशाला: रामगढ़ पर्वत पर जाने पर सबसे पहले एक नाट्यशाला दिखाई देती है. जिसे देखकर ही लगता है कि, किसी बड़े आयोजन के लिये यहां मंच और लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई होगी. नाट्यशाला में जाने पर वहां पर गूंजती आवाज साउंड सिस्टम का अहसास कराती है. इन अद्भुत खूबियों की वजह से यह भी माना जाता है कि भरत मुनि ने इसी नाट्यशाला से प्रभावित होकर नाट्य शास्त्र की रचना की थी.



रामगढ़ में मेघदूत की हुई थी रचना !: मान्यता यह भी है कि इसी पर्वत पर बैठकर महाकवि कालिदास ने महाकाव्य मेघदूतम की रचना यहीं की थी. विरह में वो मेघों (बादलों) में पत्र लिख रहे थे और वो मेघ यहां से संदेशा लेकर जा रहे थे. इस अद्भुत संयोग को भी रामगढ़ से जोड़ा जाता है. जब कालिदास पत्नी विरह में मेघ ओर पत्र लिख रहे थे वो दिन भी आषाढ़ महीने का पहला दिन था. काले घने मेघ आसमान में उमड़ रहे थे. इसलिए हर वर्ष जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग आषाढ़ महीने के पहले दिन यहां विभिन्न सांस्कृतिक और साहित्यिक आयोजन कराता है. जिसमे देश भर के साहित्यकार रामगढ़ पर अपने अपने शोध प्रस्तुत करते हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.