सरगुजा : मंत्री टीएस सिंहदेव की माता और सरगुजा रियासत की राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंहदेव का निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रही थीं. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली.
सरगुजा की राजमाता देवेंद्र कुमारी सिंहदेव अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. वहीं टीएस सिंहदेव के पिता दिवंगत मदनेश्वर शरण सिंहदेव मध्यप्रदेश शासन में चीफ सेक्रेटरी रहे हैं.
पार्थिव देह मंगलवाल सुबह 11 बजे अम्बिकापुर पहुंचेगा. दोपहर 3 बजे तक दर्शन के लिये सरगुजा रघुनाथ पैलेश कोठीघर में रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 3 बजे रानी तालाब में अंतिम संस्कार किया जाएगा.