सरगुज़ा: अंबिकापुर से जबलपुर तक चलने वाली एक मात्र ट्रेन को रेलवे प्रबंधन ने अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. इससे अगस्त के महीने में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, कृष्ण जन्माष्टमी और कजली जैसे त्योहारों की रंगत भी फीकी पड़ सकती है.
दरअसल पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में रिमॉडलिंग का कार्य किया जाना है, जिस वजह से 29 जुलाई से 27 अगस्त तक मेगा ब्लॉक रहने वाला है, इस मेगा ब्लाक से कई ट्रेनें प्रभावित होंगी, लेकिन सरगुज़ा संभाग से जबलपुर की ओर जाने वाले और वहां से आने वालों को लिए ये बुरी खबर है.
पढ़ें: SPECIAL: जहां से शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री आते हैं, वहीं के बच्चे स्कूल को तरस रहे हैं
मेंटेनेंस का काम पूर्ण होने के बाद होगी शुरू
बता दें कि इसको देखते हुए रेलवे ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के नोटिस बोर्ड पर आदेश लगा दिया है. इस आदेश के अनुसार जबलपुर से अंबिकापुर आने वाली ट्रेन नंबर 11265 का परिचालन 28 जुलाई से ही बंद हो जाएगा और अम्बिकापुर से जबलपुर जाने वाली ट्रेन नंबर 11266 का परिचालन 29 जुलाई से बंद रहेगा. वहीं मेंटेनेंस का काम पूर्ण होने के बाद 28 अगस्त से दोबारा ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा जाएगा.