अंबिकापुर: अजगर सांप का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ज्यादातर लोगों ने इस विशालकाय सांप को चिड़ियाघर में ही देखा है या फिर कुछ लोगों ने इन्हें जंगली क्षेत्र में देखा होगा, लेकिन आज शहर के बीच नगर निगम में अजगर निकलने की घटना से हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि सांप पकड़ने वाले युवक ने सही समय पर आकर इस जीव को सुरक्षित तरीके से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम शहर के बीचों बीच स्थित नगर निगम प्रशासनिक भवन परिसर में लोगों की नजर झाड़ियों में चलते एक सांप पर पड़ी. लोगों ने जब पास जाकर देखा तो यह एक अजगर सांप था. नगर निगम परिसर में अजगर निकलने की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया. आस पास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना सर्प प्रेमी युवक को दी.
अजगर ने किया हिरण का शिकार, देखें वीडियो
हाथ से पकड़ लिया सांप
नगर निगम में अजगर निकलने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सर्प प्रेमी युवक ने बिना किसी प्रकार की मदद के अपने हाथों से इस विशाल अजगर सांप को पकड़ लिया. युवक ने सांप को पकड़ कर बोरे में बन्द किया, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
युवक के सूझबूझ से बची अजगर की जान
बहरहाल, युवक के सूझबूझ से इस सांप की जान बच गई और उसने अजगर को शहर के पास जंगल में उसके रहवास क्षेत्र में छोड़ दिया, जिससे यह सांप बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जीवित रह सके. इलाके में सांप किसी को नुकसान पहुंचा सकता था, या फिर लोग ही डर कब मारे इस सांप को मार डालते.