सरगुजा: अम्बिकापुर के लुंड्रा थाना क्षेत्र के अगासी गांव में एक अगरिया परिवार रहता है. इस परिवार के बेटे के प्रेम प्रसंग की वजह से गांव के लोगों ने परिवार वालों को घर से बेघर कर दिया. गांववालों ने पीड़ित परिवार को हर से नहीं वबल्कि गांव से ही बेदखल करने का फरमान सुना दिया है. मामले की शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस ने मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया है. परिवार अब न्याय की गुहार लगा रहा है.
पीड़ित परिवार ने एसपी से लगाई गुहार: पीड़ित परिवार मंगलवार को जिला मुख्यालय अंबिकापुर पहुंचा. यहां सरगुजा एसपी से मामले की शिकायत की गई है. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि "घटना की शिकायत मिली है. थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं करने की बात गलत है. परिवार दो दिन पूर्व थाने में गया था और सामान फेंकने की घटना सोमवार शाम की है. इस मामले में लुंड्रा पुलिस को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं."
प्रेम प्रसंग है पूरा मामला: परिवार का आरोप बृजमोहन अगरिया अपनी पत्नी सरस्वती अगरिया, पुत्र सुनेश्वर, जगेश्वर अगरिया और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ लुंड्रा विकासखंड के अगासी गांव में निवास करता है. परिवार की शिकायत के अनुसार, "उसके पुत्र जगेश्वर का गांव की युवती से लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती भी बालिग थी और उसने अपनी मर्जी से सगाई कर ली थी. लेकिन उनकी सगाई के बाद गांव में विवादित किस्म का व्यक्ति इंजोर दास लोगों को भड़काने का काम कर रहा था."
यह भी पढ़ें: Double Murder Lovers Case: नाबालिग के साथ मिलकर प्रेमी जोड़े की कर दी थी हत्या, कोर्ट ने दी आजीवन कारावास की सजा
गांव के एक व्यक्ति पर ग्रमीणों को उकसाने का आरोप: शिकायत में बताया गया है कि "इन्जोर दास ने ग्रामीणों को उकसाया कि प्यार करने वाले युवक युवती की हत्या कर उनके शव के टुकड़े कर देते है. जिससे ऐसा करने वाले अन्य लोगों को सबक मिल सके." सरस्वती ने बताया "इंजोर दास गांव के अन्य लोगों को लेकर उनके घर में जबरन घुस आया और पुत्र और बहु के बारे में पूछ रहा था. जब उन्होंने कहा कि वे दोनों कहां है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है, तो घर का सामान निकालकर फेंक दिए और परिवार को घर से बाहर निकाल दिया."