सरगुजा : अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप पड़ गई है. शहर के 48 वार्डों में से करीब 20 वार्डों में पानी सप्लाई या तो कम हो रही है या बंद है. कई वार्डों में 20 दिन से एक बूंद पानी नहीं आया. कुछ स्थानों पर निगम टैंकर से पानी पंहुचा रहा है. लेकिन इतने बड़े शहर में टैंकर से सबको पानी दे पाना भी संभव नहीं है.
पेयजल की समस्या को लेकर बीजेपी का हल्लाबोल : पेयजल की समस्या को लेकर बीजेपी ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नगर निगम दफ्तर का घेराव कर दिया. जिसके कारण काफी समय तक नगर निगम कार्यालय का मार्ग अवरूद्ध रहा. जिससे काम काज भी प्रभावित हुआ. पुलिस ने बेरिकेड्स लगाकर बीजेपी नेताओं को रोक दिया था. प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों के बीच कई बार धक्का मुक्की की स्थिति भी बनीं.
बीजेपी ने लगाए आरोप : बीजेपी पार्षद आलोक दुबे ने इस दौरान कहा कि '' बीजेपी पार्षदों के वार्ड में नगर निगम ने पेयजल सप्लाई बाधित कर दिया है. भीषण गर्मी में लोग पानी को तरस रहे हैं. एक बूंद भी पानी नल कनेक्शन में से नहीं आ रहा है. भाजपा पार्षद दल ने पत्र के माध्यम से निगम प्रशासन को पेयजल की समस्या से अवगत कराया था. लेकिन कोई पहल नही की गई. इसलिए आज कार्यालय का घेराव किया गया है. अगर अब भी नगर निगम ने पानी सप्लाई सही नही की तो नगर निगम के दफ्तर में तालाबंदी की जाएगी.''
सौ करोड़ की अमृत मिशन : केंद्र सरकार की अमृत मिशन योजना के तहत अम्बिकापुर नगर निगम का चयन फेस वन में ही हो गया था. सौ करोड़ से अधिक की लागत से यहां नई पाइपलाइन बिछाकर शहर से दूर घुनघुट्टा नदी से पानी लाया गया. हाईटेक फिल्टर प्लांट की स्थापना की गई. लेकिन स्थिति और अधिक खराब हो चुकी है. आधे शहर को पानी पुराने सोर्स यानी की बांकी डैम से दिया जा रहा था. करीब 15 दिन पहले ही ETV भारत ने बांकी डैम में जाकर पड़ताल की थी और बताया था कि डैम सूख चुका है सिर्फ 7% ही पानी डैम में बचा है और इस गर्मी में पानी की किल्लत होगी.