सरगुजा: कोरोना वायरस की वजह से अंबिकापुर में कई महत्वपूर्ण कार्य रुक गए है, जिसका सीधा असर आम आदमी पर पड़ रहा है. अंबिकापुर नगर निगम सरकार व प्रशासन को भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की स्वीकृति मिले दस महीने का समय होने के बाद भी अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है. वहीं प्रतीक्षा बस स्टैंड में फर्श के सीसी करण और नई सब्जी मंडी का काम भी राशि स्वीकृति के बाद भी अटका हुआ है.उम्मीद है की अब नगर निगम जल्द इस काम की फाइल आगे बढ़ाएगा.
राशि स्वीकृत लेकिन काम नहीं हुआ शुरू
![ambikapur municipal corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-01-nigam-vb-7206271_29082020022408_2908f_00000_657.jpg)
पढ़ें: सरगुजा : मेडिकल कॉलेज की मान्यता की कवायद शुरू, MCI ने मांगी ऑनलाइन जानकारी
प्रशासनिक भवन के लिए जमीन का अब तक आवंटन नहीं
![ambikapur municipal corporation](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-srg-01-nigam-vb-7206271_29082020022403_2908f_00000_685.jpg)
पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत ने बतौली में ITI भवन का किया शिलान्यास
कोरोना ने प्रभावित किए कई काम
निगम में कांग्रेस की सरकार आने के बाद अपने पिछले कार्यकाल में ही प्रशासनिक भवन के लिए कवायद निगम सरकार ने शुरू की थी और कार्यकाल समाप्त होने के अंतिम समय में अक्टूबर माह में शासन ने निगम को प्रशासनिक भवन के लिए पांच करोड़ रुपए की पहली स्वीकृति भी प्रदान कर दी थी. अक्टूबर 2019 में राशि स्वीकृत होने के बाद भी नगर निगम की सरकार और इसके प्रशासनिक अधिकारी अपने भवन के लिए ही कोई फाइल आगे नहीं बढ़ा पाए. प्रशासनिक भवन के साथ ही शासन से सुभाषनगर में सब्जी मंडी निर्माण के लिए 3 करोड़ 83 लाख व प्रतीक्षा बस स्टैंड में सीसी सड़क निर्माण के लिए 2 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई थी लेकिन कोरोना काल में यह काम भी शुरू नहीं हो सका है. सब्जी मंडी के लिए टेंडर की प्रक्रिया नहीं हो पाई है, लेकिन बस स्टैंड में सड़क के लिए टेंडर हो चुका है लेकिन सामान्य सभा की बैठक नहीं होने के कारण इसका काम भी नहीं हो पाया है.
पढ़ें: सरगुजा: लगातार बारिश से उफान पर नाला, NH-43 पर बना रपटा टूटा
जल्द शुरू होंगे लंबित काम- अजय तिर्की
लंबित पड़े इन तीन कार्यो के संबंध में नगर के मेयर अजय तिर्की का कहना है की कोरोना के कारण निश्चित रूप से नगर निगम के कार्य प्रभावित हुए है. प्रशासनिक भवन निर्माण के लिए जमीन का पजेशन जल्द मिल जाएगा. नगर निगम द्वारा जल्द ही सामान्य सभा की बैठक आयोजित की जाएगी और पेंडिंग पड़े विकास कार्य तेजी से शुरू कराए जाएंगे.