सरगुजा: बीजेपी ने तेज-तर्रार छवी वाली नेत्री रेणुका सिंह को सरगुजा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. प्रेमनगर विधानसभा सीट पर 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खेलसाय सिंह ने बीजेपी की रेणुका सिंह को भारी अंतर से मात दी थी, रेणुका सिंह इससे पहले 2003 और 2008 में इसी सीट से विधायक रह चुकी हैं.
विधानसभा चुनाव के दौरान कटा था टिकट
इस सीट का इतिहास देखें तो अविभाजित मध्यप्रदेश को मिलाकर यहां कुल तेरह बार विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से 7 बार बीजेपी ने जीत दर्ज की है. हलांकि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने रेणुका सिंह का टिकट काटकर विजय प्रताप सिंह को कांग्रेस के खेल साय सिंह के खिलाफ उतारा था. बीजेपी का यह दांव पूरी तरह से विफल रहा और विजय प्रताप को बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा.
- 2013 विधानसभा चुनाव में प्रेमनगर (सामान्य सीट) में कांग्रेस के खेलसाय सिंह को कुल 77318 वोट मिले, जबकी बीजेपी की रेणुका सिंह को कुल 56991 वोट मिले.
- 2008 विधानसभा चुनाव में प्रेमनगर (सामान्य सीट) से बीजेपी की रेणुका सिंह को कुल 56768 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के नरेश कुमार को कुल 40693 वोट मिले.
- 2003 विधानसभा चुनाव में प्रेमनगर (एसटी सीट) से बीजेपी की रेणुका सिंह को कुल 48363 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के तुलेश्वर सिंह को कुल 30611 वोट मिले.