ETV Bharat / state

सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल लक्ष्य पूरा नहीं कर पायी: अनुराग सिंहदेव

धान खरीदी के रिकॉर्ड को लेकर कांग्रेस अपनी पीठ थपथपा रही है. लेकिन बीजेपी इसे कांग्रेस की कमी बता रही है. सरगुजा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि सरकार अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर पाई है.

Press conference by BJP state spokesperson Anurag Singh dev at Sarguja BJP office for Paddy purchase
धान पर सियासत
author img

By

Published : Feb 4, 2021, 10:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: प्रदेश में धान खरीदी पूरी हो चुकी है. लेकिन धान पर सियासत अभी भी जारी है. धान खरीदी के समय भाजपा किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर आई थी. जिसे कांग्रेस ने दिखावा कहा था. अब कांग्रेस सरकार इस साल रिकॉर्ड धान खरीदी का दावा कर रही है. इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार आंकड़ेबाजी के खेल में जीत गई और किसान हार गया.

अनुराग सिंहदेव का कांग्रेस सरकार पर हमला

'धान खरीदी का लक्ष्य नहीं होता'

सरगुजा बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने प्रेसवार्ता की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रदेश सरकार के रिकॉर्ड 95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के दावे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान नहीं खरीदा तो सरकार अपने आप फेल हो गयी. क्योंकि धान खरीदी का कोई लक्ष्य नहीं होता, केवल अनुमान होता है. अनुमान के आधार पर खरीदी होती है. लक्ष्य केवल एक ही था प्रति एकड़ 15 क्विंटल. लेकिन सरकार ने चालाकी करके हेक्टेयर को एकड़ में बदला और एकड़ को डिसमिल में बदल दिया. सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल लक्ष्य पूरा नहीं कर पायी.

पढ़ें: नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना पर बीजेपी का गंभीर आरोप

इसके अलावा अनुराग सिंहदेव ने धान बेचने के समय किसानों को बारदाने के लिए पैसा देना, टोकन के नाम पर वसूली जैसी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर जिले में पंजीकृत 5-5 हजार किसान धान नहीं बेच पाए. सरकार आंकड़ें कुछ भी जारी करें, लेकिन जमीनी हकीकत और लक्ष्य सरकार पूरा नहीं कर पाई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, 95.38 प्रतिशत किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा धान

सरगुजा: प्रदेश में धान खरीदी पूरी हो चुकी है. लेकिन धान पर सियासत अभी भी जारी है. धान खरीदी के समय भाजपा किसानों की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतर आई थी. जिसे कांग्रेस ने दिखावा कहा था. अब कांग्रेस सरकार इस साल रिकॉर्ड धान खरीदी का दावा कर रही है. इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार आंकड़ेबाजी के खेल में जीत गई और किसान हार गया.

अनुराग सिंहदेव का कांग्रेस सरकार पर हमला

'धान खरीदी का लक्ष्य नहीं होता'

सरगुजा बीजेपी कार्यालय में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अनुराग सिंहदेव ने प्रेसवार्ता की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने प्रदेश सरकार के रिकॉर्ड 95 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के दावे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार ने प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान नहीं खरीदा तो सरकार अपने आप फेल हो गयी. क्योंकि धान खरीदी का कोई लक्ष्य नहीं होता, केवल अनुमान होता है. अनुमान के आधार पर खरीदी होती है. लक्ष्य केवल एक ही था प्रति एकड़ 15 क्विंटल. लेकिन सरकार ने चालाकी करके हेक्टेयर को एकड़ में बदला और एकड़ को डिसमिल में बदल दिया. सरकार प्रति एकड़ 15 क्विंटल लक्ष्य पूरा नहीं कर पायी.

पढ़ें: नरवा गरुवा घुरवा बारी योजना पर बीजेपी का गंभीर आरोप

इसके अलावा अनुराग सिंहदेव ने धान बेचने के समय किसानों को बारदाने के लिए पैसा देना, टोकन के नाम पर वसूली जैसी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि हर जिले में पंजीकृत 5-5 हजार किसान धान नहीं बेच पाए. सरकार आंकड़ें कुछ भी जारी करें, लेकिन जमीनी हकीकत और लक्ष्य सरकार पूरा नहीं कर पाई है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ ने तोड़ा 20 साल का रिकॉर्ड, 95.38 प्रतिशत किसानों ने समर्थन मूल्य पर बेचा धान

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.