सरगुजा : सरगुजा रियासत की राजमाता और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव की मां के निधन के बाद अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह और खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को फोन पर इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. इसके बाद दोनों ही मंत्री टीएस सिंहदेव के अंबिकापुर स्थित आवास पहुंच चुके हैं और अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हुए हैं.
राजमाता की विधि-विधान से अंतिम संस्कार के लिए राजपरिवार के पुरोहित भी अपना काम शरू कर चुके हैं. वहीं बाहर से आने वाले VIP अतिथियों के आने-जाने की व्यवस्था जिला प्रशासन के सहयोग से की जा रही है.
VIP मूवमेंट के लिए तैयारियां शुरू
मंत्री प्रेमसाय सिंह ने बताया कि राजमाता देवेन्द्र कुमारी सिंह के अंतिम संस्कार में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ के सभी मंत्री और कई विधायकों के साथ ही गांधी परिवार से भी लोग सरगुजा पहुंच सकते हैं, लिहाजा VIP मूवमेंट के लिए तैयारियां की जा रही है.
स्थानीय रानी तालाब में किया जाएगा अंतिम संस्कार
बता दें कि सोमवार की शाम 7:05 बजे दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान राजमाता देवेन्द्र कुमारी का निधन हो गया. मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर दिल्ली में ही रखा गया है. पार्थिव शरीर बुधवार को दिल्ली से विशेष विमान के द्वारा अम्बिकापुर लाया जाएगा, जिसके बाद सुबह 10 बजे दरिमा एयरपोर्ट से सरगुजा के रघुनाथ पैलेश में पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. दोपहर 3 बजे स्थानीय रानी तालाब में अंतिम संस्कार होगा.