सरगुजा: अम्बिकापुर में प्री मानसून ने दस्तक दे दी (Pre monsoon knock in Surguja) है. बीते कई दिनों से तेज गर्मी और उमस से लोग परेशान थे. लेकिन शुक्रवार की शाम 5 बजे अचानक मौसम ने अपना रुख बदला... और तेज आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई.
आंधी-तूफान के साथ बारिश: सरगुजा में शाम 5 बजे के बाद लगातार बादल गरजते रहे. तेज आंधी के साथ बारिश हुई. मौसम के बदले मिजाज ने सरगुजा में गर्मी से राहत दी. क्योंकि बीते कई दिनों से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे. अब प्री मानसून की दस्तक से मौसम में ठंडक आई है. लेकिन अगर यह बारिश ज्यादा देर नहीं हुई तो फिर उमस के कारण गर्मी और अधिक बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग की राय: इस मामले में मौसम विज्ञानी अक्षय मोहन भट्ट ने बताया, "दक्षिण-पश्चिमी मानसून मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों में प्रभावी हुई है. उसी वजह से यह बारिश हुई है. ऐसा प्रतीत होता है."
यह भी पढ़ें: जानिए किस दिन छत्तीसगढ़ में मॉनसून देगा दस्तक?
जून महीने का अधिकतम तापमान: इस वर्ष जून के माह की बात करें तो ये माह बेहद गर्म रहा है. महीने में 9 दिन सर्वाधिक गर्म रहे हैं. इस महीने का अधिकतम तापमान 42.1 तक दर्ज किया गया.