सरगुजा: भाजपा संगठन ने अंबिकापुर नगर निगम के लिए प्रबोध मिंज को नेता प्रतिपक्ष पद पर चुन लिया है. प्रबोध मिंज दो बार अंबिकापुर नगर निगम के महापौर रह चुके हैं.
प्रदेश बीजेपी संगठन ने नारायण चंदेल को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी और रविवार को भाजपा कार्यालय में राय शुमारी के बाद प्रबोध मिंज का नाम फाइनल कर दिया गया. वहीं कुछ पार्षदों सहित कार्यकर्ताओं को इस नाम से आपत्ति थी.
जिसके बाद विरोध कर रहे भाजपा कार्यकर्ता आपस मे भिड़ गए और भाजपा कार्यालय के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोक झोंक देखी गई. फिलहाल इस मामले में भाजपा नेता कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.