सरगुजा: ऐसे लोग जिनके नाम के राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाए थे सरकार द्वारा उनके कार्ड बनवाने और नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य प्रबोध मिंज ने इस प्रक्रिया का विरोध किया है.
प्रबोध मिंज का कहना है कि परिसीमन के बाद वार्डों की स्थिति बदलेगी और लोगों के नाम भी एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शिफ्ट होंगे. इस तरह से उन्हें दोबारा राशन कार्ड बनवाना पड़ेगा, वर्तमान समय में चल रहे राशन कार्ड के नवीनीकरण को रोकने के लिए प्रबोध मिंज ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को पत्र लिखा हैं.
परिसीमन होने तक राशनकार्ड नवीनीकरण को रोकने को कहा
प्रबोध मिंज का मानना है कि परिसीमन होने वाले हैं और परिसीमन के तुरंत बाद शहरी क्षेत्र के 40 प्रतिशत लोगों को दोबारा राशन कार्ड बनवाना होगा. इससे न सिर्फ शासकीय कार्य का बोझ बढ़ेगा बल्कि लोगों को दोबारा राशन कार्ड बनवाने के लिए परेशान होना पड़ेगा. प्रबोध मिंज ने सरगुजा कलेक्टर के माध्यम से खाद्य मंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की है कि राशन कार्ड के काम को परिसीमन होने तक रोक दिया जाए.