सरगुजा: अक्सर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को दफ्तरों में भटकते देखा जाता है. पेंशन और अन्य लाभ के लिये कागजों के खेल में कर्मचारी महीनों उलझे रहते थे. कई बार तो पेंशन नही मिलने पर आर्थिक संकट से भी गुजरना पड़ता है. इन परेशानियों को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने सरगुजा में पहल की और शिक्षा विभाग में इसे फरवरी महीने से लागू भी कर दिया गया है.
नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे बताते हैं "पिछले महीने से ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षक या हमारा स्टाफ जब रिटायर हो, तो उसी दिन उसको हम पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान कर दें. इसके पहले ऐसा नहीं हो पाता था. तो जो शिक्षक हैं, क्लर्क हैं, प्यून हैं, ये भटकते थे, इनको टाइम लगता था. जल्दी येह सारे काम नहीं हो पाते थे. पिछले महीने से हमने प्रयास किया है कि जिस दिन वो रिटायर हो रहा है, उसी दिन उनका पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जा रही है."
यह भी पढ़ें: Bacterial E ball: सरगुजा के ई बॉल से साफ कर रहे खजुराहो और जयपुर के तालाब
पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जायेगी: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे बताते हैं "लास्ट महीने 4 लोगों को रिटायरमेंट के बाद ये सुविधा प्रदान की गई है. जिसमें मैनपाट विकासखंड से खुर्शीद अंसारी, सीतापुर से दलसाय राम, लखनपुर से गजेन्द्र सिंह और उदयपुर से राम बिलास यादव शामिल हैं. जिस दिन वो रिटायर हुए, उसी दिन उनको पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की गई. इस महीने 8 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, तो हमारा पूरा प्रयास है कि जिस दिन वो रिटायर हो रहे हैं, उसी दिन उनको पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जाएगी."