ETV Bharat / state

Sarguja latest news: सरगुजा में शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही मिलेगा पीपीओ और ग्रेच्युटी

सरगुजा में शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर आई है. जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने एक अच्छी पहल की है. अब रिटायरमेंट के बाद शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. नौकरी में रहते हुए ही अब रिटारमेंट से जुड़े सारे दस्तावेज विभाग पहले ही कलेक्ट कर रहा है, जिसके बाद कर्मचारी को रिटारमेंट के दिन ही पीपीओ और ग्रेजुएटी उपलब्ध करा रहा है. PPO and Gratuity provided on the day of retirement

PPO and Gratuity provided on the day of retirement
रिटायरमेंट के दिन ही मिलेगा पीपीओ और ग्रेच्युटी
author img

By

Published : Mar 16, 2023, 7:29 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

रिटायरमेंट के दिन ही मिलेगा पीपीओ और ग्रेच्युटी

सरगुजा: अक्सर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को दफ्तरों में भटकते देखा जाता है. पेंशन और अन्य लाभ के लिये कागजों के खेल में कर्मचारी महीनों उलझे रहते थे. कई बार तो पेंशन नही मिलने पर आर्थिक संकट से भी गुजरना पड़ता है. इन परेशानियों को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने सरगुजा में पहल की और शिक्षा विभाग में इसे फरवरी महीने से लागू भी कर दिया गया है.

नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे बताते हैं "पिछले महीने से ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षक या हमारा स्टाफ जब रिटायर हो, तो उसी दिन उसको हम पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान कर दें. इसके पहले ऐसा नहीं हो पाता था. तो जो शिक्षक हैं, क्लर्क हैं, प्यून हैं, ये भटकते थे, इनको टाइम लगता था. जल्दी येह सारे काम नहीं हो पाते थे. पिछले महीने से हमने प्रयास किया है कि जिस दिन वो रिटायर हो रहा है, उसी दिन उनका पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जा रही है."

यह भी पढ़ें: Bacterial E ball: सरगुजा के ई बॉल से साफ कर रहे खजुराहो और जयपुर के तालाब


पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जायेगी: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे बताते हैं "लास्ट महीने 4 लोगों को रिटायरमेंट के बाद ये सुविधा प्रदान की गई है. जिसमें मैनपाट विकासखंड से खुर्शीद अंसारी, सीतापुर से दलसाय राम, लखनपुर से गजेन्द्र सिंह और उदयपुर से राम बिलास यादव शामिल हैं. जिस दिन वो रिटायर हुए, उसी दिन उनको पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की गई. इस महीने 8 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, तो हमारा पूरा प्रयास है कि जिस दिन वो रिटायर हो रहे हैं, उसी दिन उनको पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जाएगी."

रिटायरमेंट के दिन ही मिलेगा पीपीओ और ग्रेच्युटी

सरगुजा: अक्सर रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को दफ्तरों में भटकते देखा जाता है. पेंशन और अन्य लाभ के लिये कागजों के खेल में कर्मचारी महीनों उलझे रहते थे. कई बार तो पेंशन नही मिलने पर आर्थिक संकट से भी गुजरना पड़ता है. इन परेशानियों को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे ने सरगुजा में पहल की और शिक्षा विभाग में इसे फरवरी महीने से लागू भी कर दिया गया है.

नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे बताते हैं "पिछले महीने से ऐसा प्रयास कर रहे हैं कि शिक्षक या हमारा स्टाफ जब रिटायर हो, तो उसी दिन उसको हम पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान कर दें. इसके पहले ऐसा नहीं हो पाता था. तो जो शिक्षक हैं, क्लर्क हैं, प्यून हैं, ये भटकते थे, इनको टाइम लगता था. जल्दी येह सारे काम नहीं हो पाते थे. पिछले महीने से हमने प्रयास किया है कि जिस दिन वो रिटायर हो रहा है, उसी दिन उनका पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जा रही है."

यह भी पढ़ें: Bacterial E ball: सरगुजा के ई बॉल से साफ कर रहे खजुराहो और जयपुर के तालाब


पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जायेगी: जिला शिक्षा अधिकारी डॉ संजय गुहे बताते हैं "लास्ट महीने 4 लोगों को रिटायरमेंट के बाद ये सुविधा प्रदान की गई है. जिसमें मैनपाट विकासखंड से खुर्शीद अंसारी, सीतापुर से दलसाय राम, लखनपुर से गजेन्द्र सिंह और उदयपुर से राम बिलास यादव शामिल हैं. जिस दिन वो रिटायर हुए, उसी दिन उनको पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की गई. इस महीने 8 कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं, तो हमारा पूरा प्रयास है कि जिस दिन वो रिटायर हो रहे हैं, उसी दिन उनको पीपीओ और ग्रेजुएटी प्रदान की जाएगी."

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.